Shravasti News : भिनगा-मल्हीपुर मार्ग बहा, आवागमन बाधित

संवाददाता

श्रावस्ती। मधवापुर घाट के करीब सड़क की ओर राप्ती कटान करती हुई तेजी से बढ़ती रही और आखिरकार पूरी सड़क कटान की भेंट चढ़ गई और मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। अंतिम समय में प्रशासन की ओर से शुरू किया गया प्रयास कारगर साबित नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, भिनगा को जमुनहा तहसील को जोड़ने के लिए मधवापुर पुल का निर्माण सपा सरकार के दौरान कराया गया था। इससे भिनगा से मल्हीपुर पहुंचना आसान हो गया था। वहीं छह माह पहले सड़क को टू लेन बनाने का काम पूरा हुआ था। इससे भिनगा से जमुनहा तहसील व अन्य क्षेत्रों में पहुंचना आसान हो गया था। लेकिन सड़क कट जाने से फिर से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। बरसात शुरू होते ही मधवापुर घाट के पास राप्ती नदी ने अपनी दिशा बदलनी शुरू कर दी थी। पहली बरसात में राप्ती नदी सड़क से करीब 300 मीटर दूर थी। लेकिन नदी में पानी आने के साथ ही कटान शुरू हो गई और तेजी से काटते हुए सड़क की ओर बढ़ने लगी। तेजी से हो रही कटान की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने समय रहते बचाव कार्य शुरू नहीं किया। आखिर जब सोमवार रात में सड़क कटने लगी तो मंगलवार दोपहर के बाद कटान रोकने के लिए काम शुरू किया गया। लेकिन शाम होते ही जिम्मेदार अधिकारी मौके से चले गए और काम बंद हो गया। बुधवार सुबह तक टू लेन सड़क का करीब 200 मीटर दूरी तक हिस्सा आधे से अधिक कट गया। कुछ स्थानों पर तो सड़क की मात्र पटरी ही बची है। बुधवार को एक ओर रोड़े भर कर बोरियां डाली जा रही थीं तो दूसरी ओर सड़क धारा में समाती जा रही थी। सड़क कट जाने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। मात्र पैदल निकलने वाले लोग ही किसी तरह से निकल पा रहे हैं।

error: Content is protected !!