इटियाथोक थाना क्षेत्र में सास बहू सुसाइड से सनसनी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में सास बहू सुसाइड की दर्दनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि लक्ष्मणपुर लाल नगर गांव में 35 वर्षीय बहू संगीता देवी ने पहले घर में फांसी लगाकर जान दी, इसके 10 मिनट बाद 65 वर्षीय सास छोटका देवी ने पास के खेत में जाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इस सास बहू सुसाइड से पूरा गांव स्तब्ध है। घटना के वक्त घर में केवल पैरालाइज्ड ससुर ब्रजराज और डेढ़ साल का मासूम बच्चा मौजूद था। बच्चा रोता रहा, लेकिन उसकी आवाज किसी को समय से सच्चाई तक नहीं पहुँचा सकी।
दोनों महिलाओं की आत्महत्या के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है। संगीता दो दिन पहले ही अपने मायके नारे महरीपुर से ससुराल आई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बहू ने घर के अंदर साड़ी से फांसी लगाई थी। जब बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और सब्बल से टीन शेड तोड़ा गया, तब तक संगीता की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढें: भारत पाक तनाव : पाक के झूठे दावों का भांडाफोड़
प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि सास बहू सुसाइड की घटना के कुछ ही मिनट बाद सास छोटका देवी घर से 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में पहुंची और पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सास बहू सुसाइड मामले में खास बात यह रही कि दोनों मृतकों के साथ घर में कोई सक्षम व्यक्ति मौजूद नहीं था। ससुर ब्रजराज न तो बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं। तीनों बेटे जिनमें संगीता का पति और तीन देवर शामिल हैं कृ बाहर नौकरी करते हैं। फिलहाल उन्हें सूचना दे दी गई है और वे घर लौट रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय ने पुष्टि की कि आत्महत्या के स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ सके हैं। सास बहू सुसाइड से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। यह सास बहू सुसाइड सिर्फ पारिवारिक त्रासदी नहीं, बल्कि सामाजिक चुप्पी का प्रतीक बन गई है। ऐसे मामलों में जब मानसिक दबाव, अकेलापन और संवादहीनता हावी हो जाते हैं, तो नतीजा इतना खतरनाक होता है।
यह भी पढें: Ind Pak tension के बीच भारतीय शहरों पर पाक का हमला, 5 मौतें
सास बहू सुसाइड मामले ने न सिर्फ ग्रामीण समाज को झकझोर दिया है, बल्कि यह प्रशासन, समाजशास्त्रियों और मनोवैज्ञानिकों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। इटियाथोक पुलिस इस दोहरी आत्महत्या को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: ईंधन आपूर्ति पर अफवाहों का कहर! कई राज्यों में कतारें
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
