Monday, November 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडारोडवेज बस स्टेशन को मिलेगा नया ठिकाना

रोडवेज बस स्टेशन को मिलेगा नया ठिकाना

शहर के बीच बने रोडवेज बस स्टेशन पर हर दिन घंटों जाम में फंसते हैं लोग

शासन को भेजा गया गोंडा रोडवेज बस स्टेशन को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर में रोडवेज बस स्टेशन पर लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से निकट भविष्य में जाम से निजात मिलने की संभावना है। रोडवेज प्रशासन ने भयंकर जाम को देखते हुए रोडवेज बस स्टेशन को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की तैयारी शुरू कर दिया है। फिलहाल शहर के गुरुनानक चौराहे के पास असुविधाजनक स्थिति में संचालित हो रहे बस स्टेशन के स्थान पर अब झंझरी ब्लॉक के कलंदरपुर चौबे गांव के पास एक नया बस अड्डा विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक ने तीन एकड़ जमीन चिह्नित करते हुए नया बस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।

फिलहाल शहर के बीचोबीच स्थित रोडवेज बस स्टेशन यातायात के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। सड़कों पर बसों की अवैध खड़ी होने और निजी वाहनों के जमावड़े के चलते जीआईसी चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन मार्ग तक जाम की स्थिति बनी रहती है। यात्रियों के साथ-साथ आमजन को रोजाना घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढें: विश्वविद्यालय परीक्षा पर पसरा कुहासा छटा!

गोंडा रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार के अनुसार, ‘मौजूदा रोडवेज बस स्टेशन पर बसों के ठहराव की समुचित व्यवस्था नहीं है। 116 बसों के बेड़े के अलावा लगभग 200 बाहरी बसें जैसे रुपईडीहा, बहराइच, बलरामपुर, अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी की ओर से आती-जाती हैं, जिससे हालात बेकाबू हो जाते हैं।’

मौजूदा बस स्टेशन परिसर में 50 से अधिक बसों के एक साथ खड़े होने की जगह नहीं है। नतीजा यह होता है कि बस चालकों को वाहन रोडवेज परिसर के बाहर सड़कों पर खड़े करने पड़ते हैं, जिससे घंटों ट्रैफिक बाधित रहता है। स्थिति तब और विकट हो जाती है जब बारिश या त्योहारी सीजन में भीड़ अधिक हो जाती है।

रोडवेज बस स्टेशन को मिलेगा नया ठिकाना

इन्हीं कारणों से अब शहर से करीब छह किलोमीटर दूर लखनऊ मार्ग के समीप चंदवतपुर-कटरा मार्ग पर झंझरी के कलंदरपुर चौबे गांव के पास तीन एकड़ भूमि पर नया रोडवेज बस स्टेशन विकसित करने की योजना पर काम हो रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जैसे ही मंजूरी मिलती है, निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

नए बस स्टेशन के निर्माण से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। प्रस्तावित स्थान न सिर्फ मुख्य मार्ग से जुड़ा है, बल्कि इसके आसपास खुली जगह और पर्याप्त सड़कों की उपलब्धता भी है, जिससे बसों की आवाजाही बिना व्यवधान के हो सकेगी।

यह भी पढें: कूटरचित दस्तावेज से ठगी करने वाला गैंग बेनकाब

वहीं, मौजूदा रोडवेज बस स्टेशन बिल्डिंग की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसका भी पुनर्निर्माण प्रस्तावित है। वर्ष 1950 में बनी यह इमारत अब बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने के कारण कार्यालयों में रखे अभिलेखों और उपकरणों को नुकसान पहुंच रहा है। इमारत में दो बड़े हॉल और 19 कमरे हैं, जिनमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और अन्य कार्यालय संचालित होते हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा तैयार प्रस्ताव में बिल्डिंग को पुनः निर्मित करने की बात कही गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार के अनुसार, ‘प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा।’ स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका मानना है कि नया बस स्टेशन शहर से बाहर बनने से रोजमर्रा की ट्रैफिक समस्या से मुक्ति मिलेगी और गोंडा नगर की यातायात व्यवस्था भी पहले से ज्यादा सुलभ और सुरक्षित हो सकेगी।

रोडवेज बस स्टेशन को मिलेगा नया ठिकाना

यह भी पढें: बृजभूषण का रामजीलाल पर तीखा हमला

रोडवेज बस स्टेशन को मिलेगा नया ठिकाना

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular