कूटरचित दस्तावेज से ठगी करने वाला गैंग बेनकाब
जालसाज गिरोह के फरार चल रहे दो आरोपी भी दबोचे गए
कूटरचित दस्तावेज पर कार्रवाई तेज, अब तक सभी नौ आरोपी गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आम नागरिकों को ठगने वाले एक संगठित गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गैंग के दो और फरार सदस्यों को धर दबोचा है और उनके कब्जे से 1.98 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। गिरोह पर भोले-भाले लोगों को प्लॉट दिलाने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। खरगूपुर थाने में दर्ज इस गंभीर मामले में पुलिस की लगातार जांच के बाद अब कुल नौ आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। समाज में पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है क्योंकि यह ठगी ‘कूटरचित दस्तावेज’ जैसे गंभीर और योजनाबद्ध अपराध के जरिए की गई थी।
यह भी पढें: अंबेडकर जयंती पर यहां खुले रहेंगे बैंक!
58 लाख की ठगी की खुली पोल
कूटरचित दस्तावेज के सहारे ठगी मामले की शुरुआत हुई थी खरगूपुर निवासी शत्रुहन लाल तिवारी की शिकायत से, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें सस्ते में कीमती जमीन दिलाने के नाम पर 58 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि ठगों ने मालती देवी नाम की मध्य प्रदेश निवासी महिला के नाम पर फर्जी महिला ‘काजल’ को खड़ा कर दिया, और ‘कूटरचित दस्तावेज’ जैसे नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक तैयार करवाए। इसके बाद वादी से कुल 35 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से और 23 लाख रुपये नकद ले लिए गए। जब वादी उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा कराने पहुंचे, तो पता चला कि मालती देवी और उनके परिवार का अस्तित्व ही नहीं है।
यह भी पढें: पुराने वाहन नहीं भरवा सकेंगे ईंधन
दो मुकदमे दर्ज, गहन विवेचना से हुई गिरफ्तारी
गंभीर ठगी और ‘कूटरचित दस्तावेज’ के आधार पर झांसा देने के इस मामले में खरगूपुर थाने पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थीं। मामले की विवेचना में पुलिस ने बीते 5 अप्रैल को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को फरार चल रहे दो अभियुक्त अमित कश्यप निवासी बिशुनापुर थाना खरगूपुर तथा निखिल त्रिपाठी निवासी ग्राम धुसाह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से 1.98 लाख रुपये की नगद राशि बरामद की गई। इस गिरफ्तारी के साथ ही ‘कूटरचित दस्तावेज’ के आधार पर की गई ठगी के इस संगठित अपराध में शामिल सभी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
यह भी पढें: बृजभूषण का रामजीलाल पर तीखा हमला
पुलिस टीम की सजगता से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कूटरचित दस्तावेज के सहारे ठगी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक चंद्रदीप मिश्रा, राज किशोर और विजय शंकर राय की प्रमुख भूमिका रही। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के साथ जमीनी स्तर पर भी सख्ती से जांच की और ठोस सबूतों के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई।
आम जनता के विश्वास पर बड़ा हमला
‘कूटरचित दस्तावेज’ का इस्तेमाल सिर्फ धोखाधड़ी का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक विश्वास की नींव को हिला देने वाला हथियार बनता जा रहा है। यह घटना दिखाती है कि किस तरह तकनीक और चालाकी से अपराधी आम लोगों को झांसे में लेकर उनकी जीवन भर की पूंजी हड़प लेते हैं। गोंडा पुलिस की इस सक्रियता ने इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर एक कड़ा संदेश दिया है कि अब ‘कूटरचित दस्तावेज’ का सहारा लेकर अपराध करने वाले कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते।
यह भी पढें: आकाश आनंद की माफी से पिघला मायावती का दिल
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com