Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयराजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा!

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा!

विशाल ने लिया था 17 हजार रुपए में कमरा, 51 हजार दिया एडवांस

शिलांग के होम स्टे में आखिरी दिन चेक आउट करने पर 1380 रुपए किए गए थे भुगतान

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए रहस्य सामने आ रहे हैं। मेघालय पुलिस तीसरे दिन भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस सनसनीखेज मामले में सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाहा की भूमिका ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पुलिस अब आरोपियों का आमना-सामना कराने की तैयारी में है, जिससे और गहरे राज उजागर हो सकते हैं। आइए, इस हत्याकांड की परतें खोलते हैं।

सोनम की इंदौर में छुपने की कहानी
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इंदौर में छुपी थी। वह 26 मई से 7 जून तक शहर में रही। 26 से 29 मई तक स्कीम 114 के एक होटल में ठहरी, फिर 30 मई से 7 जून तक उसी इलाके की एक बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रुकी। यह बिल्डिंग ग्वालियर के लोकेंद्र सिंह तोमर की है। बिल्डिंग के ठेकेदार शिलाम जेम्स ने बताया कि फ्लैट विशाल चौहान ने अपने नाम से किराए पर लिया था।

विशाल ने खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताया था। उसने कहा कि वह प्लायवुड और स्टील का काम भी करता है। किराया 17 हजार रुपये तय हुआ। विशाल ने 29 मई की शाम 7 बजे तीन महीने का किराया, यानी 51 हजार रुपये, नकद दिए। शिलाम ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सोनम वहां आई थी या नहीं। विशाल ने बताया था कि उनके मौजूदा फ्लैट के मालिक से विवाद हो गया, इसलिए उन्हें नया फ्लैट चाहिए।’

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: हर दिन नए खुलासे

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी
राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी

शिपारा होमस्टे का रहस्य
22 मई को राजा और सोनम ने नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे में चेक-इन किया। राजा रघुवंशी हत्याकांड में कड़ी जोड़ने में मददगार होमस्टे के मालिक कॉन्स्टेंटाइन ने बताया, ‘उन्होंने एक-एक कप कॉफी ऑर्डर की। फिर बिना गाइड के बाहर चले गए। शायद वे लिविंग रूट ब्रिज देखने गए थे।’ राजा ने कमरे के लिए 1000 रुपये, कॉफी के लिए 80 रुपये और डिनर के लिए 300 रुपये चुकाए।

कॉन्स्टेंटाइन ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया। सोनम ने अपनी सास को फोन पर बताया कि वह उपवास कर रही है, लेकिन दोनों ने होमस्टे में भरपेट खाना खाया। कॉन्स्टेंटाइन ने कहा, ‘मुझे राजा का चेहरा याद है, जो मैंने बाद में सोशल मीडिया पर देखा। लेकिन उनके साथ आए तीन अन्य लोगों पर मैंने ध्यान नहीं दिया।’

सुबह 5 बजे का असामान्य चेक-आउट
23 मई की सुबह राजा और सोनम का व्यवहार असामान्य था। कॉन्स्टेंटाइन ने बताया, ‘इतनी जल्दी, सुबह 5 बजे, मेहमानों का उठना आम नहीं है। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और मेरी पत्नी को जगाया। पूछा कि क्या नाश्ता चाहिए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और चेक-आउट कर लिया।’ उसी दिन दोनों सोहरा में लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला।

यह भी पढ़ें: उज्जैन में राजा रघुवंशी का पिंडदान

पुलिस की जांच और साजिश का पर्दाफाश
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में कड़ी जोड़ने में मददगार हत्याकांड को सुलझाने के लिए ऑपरेशन हनीमून शुरू किया। जांच में पता चला कि सोनम और उनका प्रेमी राज कुशवाहा इस साजिश के मास्टरमाइंड हैं। विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, सोनम ने हत्या की पूरी योजना बनाई थी। पुलिस अब आरोपियों का आमना-सामना कराने की तैयारी में है। इससे यह स्पष्ट हो सकता है कि हत्या की साजिश में प्रत्येक की क्या भूमिका थी। जांच में कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज, और गवाहों के बयानों ने अहम भूमिका निभाई।

सोनम की चालाकी और झूठ
सोनम ने अपनी सास को उपवास की बात कहकर भटकाने की कोशिश की। लेकिन होमस्टे में उनके खाने की सच्चाई ने उनके झूठ को उजागर किया। सोनम ने इंदौर में छुपने के लिए फ्लैट का इंतजाम भी चालाकी से किया। विशाल चौहान ने फ्लैट किराए पर लिया, ताकि सोनम की मौजूदगी का किसी को शक न हो।

समाज पर प्रभाव
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह मामला विश्वास और रिश्तों पर सवाल उठाता है। सोनम की साजिश और उनके प्रेमी की भूमिका ने इस हत्याकांड को एक सनसनीखेज थ्रिलर बना दिया। लोग सोशल मीडिया पर इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अभी जारी है। मेघालय पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है कि सभी दोषियों को सजा मिले। इस मामले ने न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। क्या सोनम और उनके साथियों का यह खौफनाक खेल पूरी तरह उजागर हो पाएगा? यह सवाल अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाए जाएंगे विदेशी आक्रांता

RELATED ARTICLES

Most Popular