ढाबे वाले ने बताई पूरी कहानी; गाजीपुर में धरी गई सोनम
ढाबा संचालक की सतर्कता से गिरफ्तार हुई राजा रघुवंशी की पत्नी
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुमशुदा कड़ी सोनम रघुवंशी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। 23 मई से लापता रही सोनम रघुवंशी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से गिरफ्तार कर लिया है। वह रात के अंधेरे में वाराणसी-गाजीपुर हाईवे स्थित एक ढाबे पर रोते-बिलखते पाई गई थी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में खास बात यह रही कि ढाबा संचालक साहिल यादव ने रात करीब एक बजे संदिग्ध हालात में पहुंची महिला को देखकर उसे मोबाइल देने के साथ-साथ पुलिस को सूचना भी दी। प्राप्त समाचार के अनुसार, सोनम ने रोते हुए अपने भाई को कॉल किया। वह बार-बार यही कह रही थी कि उसे सिर्फ अपने घर वालों से बात करनी है। इसके बाद मौके पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां वह बेहद कमजोर और डरी हुई हालत में मिली।
ढाबा संचालक ने बताया आंखों देखा हाल
ढाबा संचालक साहिल यादव ने कहा, ‘रात एक बजे एक महिला अकेली आई। वह रो रही थी। बोली कि घर फोन करना है। मैंने उसे मोबाइल दिया, फिर बैठने के लिए कहा और तुरंत स्थानीय पुलिस को खबर दी।’ सूचना पाकर पुलिस की डायल 112 टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल भेजा। महिला ने अपना नाम सोनम रघुवंशी बताया, जिसे सुनकर अफसर भी चौंक गए। यह वही महिला थी, जिसकी पिछले 17 दिनों से तलाश चल रही थी।
यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : पत्नी ने ही कराई राजा रघुवंशी की हत्या!
पुलिस की निगरानी में है सोनम रघुवंशी
गाजीपुर के एसपी डॉ. इरज राजा के मुताबिक, मेघालय पुलिस से सोनम रघुवंशी को लेकर सूचना पहले ही मिल चुकी थी। ऐसे में जैसे ही ढाबा संचालक की सूचना आई, पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया। अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां महिला पुलिस की निगरानी में उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभी सोनम रघुवंशी मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थकी और सदमे में है। वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है और केवल घर वालों से बात करने की ज़िद कर रही है। गाजीपुर पुलिस ने मेघालय पुलिस को सूचित कर दिया है और वहां से टीम के आने की प्रतीक्षा हो रही है। तब तक सोनम रघुवंशी को कानूनी रूप से किसी पूछताछ के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी व पत्नी सोनम की चौंकाने वाली गुमशुदगी

प्रकरण में अब तक पांच गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मध्य प्रदेश के सागर जिले के खिमलासा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बसारी गांव निवासी आनंद कुर्मी को भी मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा समेत अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। राजा रघुवंशी हत्याकांड के पीछे सोनम और राज कुशवाहा के अफेयर को वजह माना जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने यूपी में आत्मसमर्पण कर दिया है। इसलिए यह संख्या पांच हो गई है।
कॉल डिटेल्स और सबूतों से खुली साजिश की परतें
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, हमने जब सोनम की कॉल डिटेल खंगाली, तो सामने आया कि वह राज कुशवाहा के लगातार संपर्क में थी। आरोपियों ने शिलांग में ही हथियार खरीदे। हत्या के बाद राजा की टी-शर्ट, मोबाइल और हथियार स्कूटर की डिक्की में रखकर फेंक दिए गए थे। पुलिस को शक इस बात से भी हुआ कि यदि सोनम की भी हत्या हुई होती, तो हथियार राजा के शव के पास पाए जाते। लेकिन जब हथियार अलग जगह से मिले तो यह साफ हो गया कि सोनम की हत्या नहीं हुई, बल्कि वह इस साजिश की मास्टर माइंड है।
प्रकरण में अब तक चार गिरफ्तारियां
इससे पहले मेघालय की डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार सुबह बताया कि इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या कथित तौर पर मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी की ओर किराए पर बुलाए गए लोगों ने की। उन्होंने बताया कि पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि तीन अन्य हमलावरों को रात भर की छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। दो को इंदौर (मध्य प्रदेश) से और एक को ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है।

📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।