अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रान्त एवं एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महाविद्यालय सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और चुनौतियों पर वक्ताओं ने गंभीर चिंता व्यक्त की।
गोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक प्रोफेसर जे.पी. पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस केवल प्रतीकात्मक दिवस नहीं है, बल्कि यह पृथ्वी के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारियों का स्मरण है। हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने वातावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और सतत बनाएं। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता में हो रही गिरावट को चिंताजनक बताते हुए कहा कि इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास और जन-जागरूकता आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर डॉ. वंदना सिंह, हर्षिता चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद गोण्डा विभाग के मंत्री श्री सुबीर श्रीवास्तव, श्री रवि तिवारी और चंदन वर्मा समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर फंसे 11 लेखपाल