Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबकरीद को लेकर बलरामपुर में तैयारियां जोर-शोर से शुरू

बकरीद को लेकर बलरामपुर में तैयारियां जोर-शोर से शुरू

बलरामपुर। जिला मुख्यालय स्थित आदर्शनगर पालिका परिषद सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बकरीद पर्व के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की गई और सभासदों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सुझाव लेकर व्यापक सफाई, चूने व पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सभी ईदगाहों, मस्जिदों और कब्रिस्तानों पर समय रहते साफ-सफाई की व्यवस्था कर ली जाए। सभासदों द्वारा कर्बला स्थल से संबंधित जानकारी पूछे जाने पर अध्यक्ष डॉ. धीरू ने अवगत कराया कि झारखंडी सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य पर्यटन स्थल के रूप में किया जा रहा है।

बकरीद को लेकर बलरामपुर में तैयारियां जोर-शोर से शुरू

उन्होंने बताया कि कर्बला कमेटी द्वारा झारखंडी सरोवर को कर्बला घोषित करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि झारखंडी सरोवर कर्बला अभिलेखों में दर्ज नहीं है। इस निर्णय के क्रम में नगरपालिका द्वारा नया स्थायी कर्बला स्थल नहर बालागंज बाईपास पर निर्मित कराया जा रहा है।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता विद्युत अजय सिंह को ईद के पूर्व शहर में पोल व तारों की मरम्मत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य, डीपी सिंह बैस, सिविल जेई अविनाश यादव, जल जेई धर्मेन्द्र गौड़, सफाई लिपिक अरविंद सिंह, जलकर प्रभारी चारू त्रिपाठी व अनिल बाल्मीकि सहित सभासद संजय मिश्रा, सुभाष पाठक, राघवेन्द्र कान्त सिंह ‘मंटू’, विनोद गिरी, संदीप मिश्र, शमशाद अहमद, कुमैल, सिद्वार्थ साहू, शमीम, सब्बर, चिन्टू, नन्दलाल तिवारी व शुभम चौधरी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर फंसे 11 लेखपाल


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular