Saturday, June 14, 2025
Homeराष्ट्रीयपहलगाम हमला के बाद किस तैयारी में हैं भारत-पाक?

पहलगाम हमला के बाद किस तैयारी में हैं भारत-पाक?

अमेरिकी रक्षा मंत्री से फोन पर राजनाथ सिंह ने किया विस्तार से चर्चा

पहलगाम हमला के बाद बढ़ते तनाव के बीच INS सूरत गुजरात के हजीरा पोर्ट पर किया गया तैनात

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। पहलगाम हमला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की एक खतरनाक बानगी बनकर उभरा है। इस आतंकी वारदात के बाद न केवल कश्मीर बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में सुरक्षा हालात अस्थिर हो गए हैं। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ के बीच हुई गोपनीय बातचीत और INS सूरत का हजीरा पोर्ट पर तैनात होना इस बात की पुष्टि करता है कि भारत अब पूरी तैयारी के साथ हर चुनौती का सामना करने को तत्पर है।

अरब सागर में एंटी शिप और एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस
पहलगाम हमला के बाद भारत ने जलसेना की शक्ति का स्पष्ट प्रदर्शन करते हुए INS सूरत को गुजरात के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया है। युद्धपोत INS सूरत को नौसेना के कमांड अधिकारी कैप्टन संदीप शोरे के नेतृत्व में पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया। यह मल्टी-मिशन क्षमताओं से लैस विध्वंसक युद्धपोत पनडुब्बी, जहाज और विमान को एकसाथ निशाना बना सकता है।

यह युद्धपोत भारतीय नौसेना की तकनीकी दक्षता का परिचायक है और इसके साथ ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर भी तैनात रहते हैं। INS सूरत की मौजूदगी भारत के समुद्री शक्ति संतुलन को मजबूती देती है, विशेषकर जब पाकिस्तान समुद्री मार्ग से हमले की आशंका के तहत ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा बढ़ा रहा है।

INS सूरत हजीरा पोर्ट पर तैनात
पहलगाम हमले के बाद हजीरा पोर्ट पर INS सूरत की तैनाती से भारत का शक्ति प्रदर्शन

ALH ध्रुव को मिली हरी झंडी
पहलगाम हमला के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव को सेना और वायुसेना में फिर से ऑपरेशन के लिए मंजूरी मिल गई है। तकनीकी खामियों के कारण अस्थायी रूप से रोके गए इन हेलिकॉप्टरों की डिफेक्ट इन्वेस्टिगेशन कमेटी ने मरम्मत के बाद इन्हें पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया है। इससे भारतीय सेनाओं की एयर ऑपरेशनल क्षमता को बड़ा सहारा मिला है।

पाकिस्तान की सीमा पर बढ़ी सैन्य तैनाती
पहलगाम हमला के बाद पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं। राजस्थान के लॉन्गेवाला और बाड़मेर सेक्टर में एयर डिफेंस सिस्टम, रडार और चीन से प्राप्त SH-15 तोपों की तैनाती की गई है। पाकिस्तान की वायुसेना तीन बड़े युद्ध अभ्यासों में व्यस्त है। सीमा पर झंडों को हटाकर फिर से लगाना और सैन्य जमावड़ा संकेत करता है कि पाकिस्तान आक्रामक रणनीति अपना रहा है।

पाकिस्तान का ग्वादर पोर्ट, जहां बढ़ाई जा रही है सुरक्षा
पाकिस्तान का ग्वादर पोर्ट, जहां बढ़ाई जा रही है सुरक्षा

ग्वादर की सुरक्षा में 25 जेट्स तैनात
सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमला के बाद पाकिस्तान को अब समुद्र के रास्ते भारत की कार्रवाई का डर सताने लगा है। इसी आशंका में पाकिस्तान ने कराची एयरबेस पर 25 जे10सी और जेएफ17 फाइटर जेट्स तैनात कर दिए हैं। इसके अलावा गिलगिट-बाल्टिस्तान के स्कार्दू, बलूचिस्तान के पासनी और खैबर पख्तूनख्वाह के स्वॉट एयरबेस को भी सक्रिय किया गया है। स्कार्दू के लिए नागरिक उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।

अमेरिकी हस्तक्षेप की कोशिशें
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भारत पर जिम्मेदार व्यवहार का दबाव बनाने की अपील की है। शरीफ ने कहा कि भारत का उकसाने वाला रवैया क्षेत्रीय हालात को बिगाड़ सकता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत की ओर से कोई सीधा आक्रमण नहीं हुआ, लेकिन पहलगाम हमला के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ी है।

NIA प्रमुख तीन घंटे की पड़ताल
पहलगाम हमला के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के चीफ सदानंद दाते गुरुवार दोपहर पहलगाम पहुंचे और करीब तीन घंटे तक बायसरन क्षेत्र में जांच की। इस बीच उन्होंने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों से बातचीत की और हमले से जुड़े प्रमाणों को बारीकी से खंगाला।

पहलगाम हमला में रही खुफिया विफलता-फारूख अब्दुल्ला
पहलगाम हमला में रही खुफिया विफलता-फारूख अब्दुल्ला

खुफिया विफलता का प्रतीक पहलगाम हमला-अब्दुल्ला
पहलगाम हमला केवल एक आतंकी घटना नहीं, बल्कि भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में गहराई तक समाई कमजोरियों को उजागर करता है। नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने इसे सुरक्षा चूक और खुफिया नाकामी का सीधा नतीजा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह पाकिस्तान की सुनियोजित साजिश है, जो भारत के मुसलमानों की सामाजिक स्थिति को प्रभावित करने की मंशा से की गई है।

कूटनीतिक संतुलन और सुरक्षा की परीक्षा
पहलगाम हमला भारत और पाकिस्तान के संबंधों को नई दहलीज पर ले आया है। एक ओर अमेरिका से बातचीत और सैन्य तैनाती के जरिए भारत ने अपना संकल्प दिखाया है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी नीतियों और हरकतों से क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि क्या कूटनीति और सैन्य शक्ति के संतुलन से यह संकट टल सकेगा या दक्षिण एशिया एक और संघर्ष के मुहाने पर खड़ा है।

20c

यह भी पढें: ICSE रिजल्ट में धमाकेदार सफलता ने बढ़ाया मान

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular