सिविल सर्विसेज इक्जामिनेशन में 36वीं रैंक लाकर IAS बनी है मुस्कान श्रीवास्तव
वर्ष 2023 की परीक्षा में भी बाजी मारने वाली मुस्कान श्रीवास्तव बनी थी IPS आफीसर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। देश की सबसे प्रतिष्ठित UPSC की परीक्षा में 36वीं रैंक हासिल करने वाली मुस्कान श्रीवास्तव को चित्रगुप्त सभा की तरफ से सम्मानित किया गया। नगर के श्रृंगारकुंज ठाकुरद्वारा मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में आगंतुकों ने मुस्कान श्रीवास्तव को उसकी विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।
सम्मान समारोह के अवसर पर मुस्कान श्रीवास्तव बधाई देते हुए चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ‘गप्पू भैया’ ने कहा कि इंसान के अंदर यदि कुछ कर गुजरने का जज्बा है, तो दुनिया की कोई ताकत उसे मंजिल पाने से नहीं रोक सकती। वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा, ‘देश की सबसे कठिन परीक्षा में 36वीं रैंक लाकर मुस्कान ने यह साबित कर दिया है कि खुद पर भरोसा और कड़ी मेहनत का इरादा हो तो सफलता मिलना सुनिश्चित है।’
फातिमा स्कूल में शिक्षक रोली श्रीवास्तव ने कहा कि मैं मुस्कान श्रीवास्तव की क्लास टीचर रही हूं। मैंने बचपन से ही उसके अंदर जीत का जज्बा देखा था। इसीलिए कहते हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं मिलती। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक मणि श्रीवास्तव ने कहा कि अगर इंसान के मंसूबे ऊंचे हो और लगन बरकरार हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। मुस्कान ने इसे साबित करके दिखाया है। यह समाज के लिए प्रेरणादायक है और दर्शाती है कि कड़ी मेहनत व समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
फातिमा स्कूल के शिक्षक व समाजसेवी अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि मुस्कान श्रीवास्तव ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी। कार्यक्रम में मुस्कान के पिता डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुस्कान ने इससे पहले भी आईपीएस बनने के बाद भी उसने हार नहीं मानी और अगले प्रयास में यह मुकाम हासिल किया।

कार्यक्रम में मुस्कान श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ माता-पिता, चाचा-चाची, परिजनों और गुरुजनों को दिया। सम्मान समारोह में पंकज सिन्हा, अभय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, हर्षवर्धन पायनियर स्कूल की प्रबंधक लतिका श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव, श्वेता, दिनेश, विवेक श्रीवास्तव, गगन, विकास, मनोहर, संतोष श्रीवास्तव, अनुज सिन्हा, प्रेम प्रकाश, राजन श्रीवास्तव समेत चित्रगुप्त समाज के दर्जनों लोगों ने उसे बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि आवास विकास कालोनी निवासी तथा तथा वर्तमान में अयोध्या में संयुक्त निदेशक पशुपालन के पद पर तैनात डा. सुधीर श्रीवास्तव तथा गृहिणी कंचन श्रीवास्तव की पुत्री मुस्कान श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 98वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनी थी। किंतु उसे आईएएस से कम कुछ भी मंजूर नहीं था। इसलिए उसने तैयारी जारी रखी कि 2024 की परीक्षा में 36वां स्थान हासिल करके 2025 बैच की आईएएस आफीसर बनी। मुस्कान श्रीवास्तव की इस सफलता से पूरे जनपद में उल्लास का माहौल है।
मुस्कान श्रीवास्तव ने शहर के एक निजी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद आईआईटी जबलपुर से बीटेक किया। इसके बाद उसने सिविल सेवा में जाने की ठानी। वर्ष 2023 में वह आईपीएस तो बन गई, लेकिन, लक्ष्य आईएएस बनना था। इसलिए तैयारी जारी रखी। ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी लेकर वह लौट आईं। बिना कोचिंग के वह तैयारी करतीं रहीं। प्रतिदिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करके वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बन गई हैं। मुस्कान दो बहनों में सबसे बड़ी हैं। मुस्कान के बाबा छोटेलाल श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: बेनतीजा रहा कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबला
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।