मुलताई में यातायात में बाधा – नियमों का हो रहा उल्लंघन
रवि खवसे
मुलताई, बैतूल (मप्र)। नगर में संचालित कई बैंक और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था के चल रहे हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ग्राहकों को अपने वाहन खड़े करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई व्यावसायिक भवनों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए या तो बहुत ही कम पार्किंग स्थान छोड़ा है या फिर पूरी तरह से बिना पार्किंग के ही संचालन कर रहे हैं। इससे संबंधित भवनों में संचालित बैंकों व दुकानों के ग्राहकों को वाहन खड़ा करने के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं मिल रहा, जिससे वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
सूत्रों के अनुसार कुछ भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दर्शाए ही पास किए गए हैं। वहीं कुछ ने भवनों के बेसमेंट का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कर लिया है, जो नियमों के विरुद्ध है। साथ ही कई स्थानों पर सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि नगर प्रशासन द्वारा मुलताई में संचालित सभी बैंकों और व्यावसायिक भवनों की पार्किंग व्यवस्था की जांच की जाए तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मुद्दे को लेकर नगरवासियों में भारी आक्रोश है और प्रशासन से शीघ्र ठोस कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।
यह भी पढें : मध्य एशिया में अभी दूर की कौड़ी है शांति की राह