Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरएमएलके कॉलेज में कथक का दूसरा दिन उत्साहपूर्वक संपन्न

एमएलके कॉलेज में कथक का दूसरा दिन उत्साहपूर्वक संपन्न

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर। बिरजू महाराज कथक संस्थान, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश और एमएलके पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य कार्यशाला आज दूसरे दिन आयोजन धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागी कथक की पारंपरिक मुद्राओं और भूमि प्रणाम की विधिवत जानकारी प्राप्त करते हुए नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पाण्डेय के निर्देशन में और कार्यशाला संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में किया जा रहा है। इस दौरान बिरजू महाराज कथक संस्थान से नामित कथक गुरु हर्षिता चौहान ने प्रतिभागियों को कथक नृत्य की विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कथक नृत्य में भूमि प्रणाम का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। भूमि प्रणाम न केवल एक पारंपरिक अभिवादन है, बल्कि यह धरती के प्रति सम्मान और नृत्य की शुरुआत से पहले क्षमा याचना का प्रतीक भी है।

WhatsApp Image 2025 06 03 at 2.30.33 PM
नृत्य सीखते प्रतिभागी

कथक गुरु हर्षिता चौहान ने बताया कि कथक स्त्रीय नृत्य की एक प्रमुख शैली है जिसका शाब्दिक अर्थ “कथा कहने वाला” होता है। यह नृत्य अपनी लयबद्ध पदचाल, मुखमुद्राओं एवं सुंदर शारीरिक हाव-भावों के माध्यम से कहानियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है। उन्होंने कार्यशाला में प्रतिभागियों को भूमि प्रणाम की विभिन्न मुद्राओं तथा उनके महत्व के बारे में विस्तार से समझाया, जिससे प्रतिभागी कथक के इस पारंपरिक अभिवादन को सही प्रकार से सीख सकें।

कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों ने नृत्य के प्रति गहरी रुचि और समर्पण दिखाते हुए जमकर अभ्यास किया। इस दौरान वालेंटियर विनय पाण्डेय, छवि चतुर्वेदी सहित अन्य ने भी कार्यशाला के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिभागियों के उत्साह और परिश्रम को देखकर आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार की निःशुल्क कार्यशालाओं को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य न केवल कथक नृत्य की पारंपरिक विधाओं को संरक्षित करना है, बल्कि युवा पीढ़ी में इस कला के प्रति जागरूकता और प्रेम बढ़ाना भी है। महाविद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यशाला आगामी दिनों में भी इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ जारी रहेगी, जिसमें कथक के विविध आयामों को गहराई से समझाया जाएगा।

तांत्रिक कांड की शिकार नवविवाहिता की प्रतीकात्मक तस्वीर
सूचना

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h को फालो करें!

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular