Tuesday, July 15, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडालापता सड़क खोजने वाले को मिलेगा 1100 रुपये का इनाम!

लापता सड़क खोजने वाले को मिलेगा 1100 रुपये का इनाम!

छात्र पंचायत ने लेंस लेकर खोजा लापता सड़क, नहीं चल पाया पता

प्रदीप पाण्डेय

गोंडा। मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की लापता सड़क को लेकर छात्र पंचायत का विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। इटियाथोक-बाबागंज मार्ग अब सड़क न होकर कीचड़ और गंदे पानी का गड्ढा बन चुका है, जिसकी हालत देख आमजन परेशान हैं और छात्र संगठन व्यंग्यात्मक अंदाज़ में आंदोलन की राह पर हैं।

राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर असिधा गाँव के पास मंगलवार को सड़क की तलाश में आवर्धक लेंस लेकर अभियान चलाया। लेकिन उन्हें वहाँ कुछ नहीं मिला ना सड़क, ना धूल सिर्फ दलदल और गंदगी। इस प्रतीकात्मक विरोध में लापता सड़क को ढूंढने वाले को 1100 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई।

लापता सड़क: आंदोलन का केंद्र बनी टूटी सड़क
छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने मौके से बताया कि करीब 20 किलोमीटर लंबी यह सड़क अब पूरी तरह लापता सड़क बन चुकी है। कभी व्यस्त मानी जाने वाली यह सड़क अब आमजन के लिए एक चुनौती बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने दिन भर आवर्धक लेंस से खोजबीन की लेकिन सड़क के नाम पर सिर्फ कीचड़, गंदा पानी और टूटे हुए टुकड़े ही मिले।

शिवम पांडेय ने व्यंग्य करते हुए कहा कि लापता सड़क को ढूंढने वाला कोई सज्जन व्यक्ति यदि इसे खोज निकालता है, तो उसे छात्र पंचायत की ओर से 1100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढें: हिस्ट्रीशीटर को लेकर हाईकोर्ट का ऐतिहासिक आदेश

लापता सड़क खोजने वाले को मिलेगा 1100 रुपये का इनाम!
इटियाथोक-बाबागंज मार्ग की बदहाली के खिलाफ छात्र पंचायत के कार्यकर्ता आवर्धक लेंस लेकर सड़क खोजते नजर आए।

बदहाली की मार: दुर्घटनाएं, चोटें और प्रशासन की चुप्पी
यह लापता सड़क क्षेत्र के विद्यालयों, कॉलेजों, दुकानदारों और सैकड़ों राहगीरों के लिए जीवन का संकट बन चुकी है। सड़क की दुर्दशा के कारण बाइक और साइकिल सवार आए दिन फिसलकर गिरते हैं। वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और स्थानीय जनता को रोजमर्रा की आवाजाही में गंभीर असुविधा हो रही है।

वर्षों से लटकी मरम्मत, निष्क्रिय है प्रशासन
शिवम पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि वर्षों से यह सड़क मरम्मत की बाट जोह रही है। कई बार टेंडर निकाला गया, लेकिन हर बार उसे निरस्त कर दिया गया। लापता सड़क को लेकर पूर्व में भी आंदोलन और प्रदर्शन हुए, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।

छात्र नेता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि जनहित में इस सड़क की मरम्मत जल्द कराई जाए, अन्यथा छात्र पंचायत सड़क पर दिन-प्रतिदिन प्रतीकात्मक और सृजनात्मक आंदोलन करती रहेगी, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह जिला प्रशासन की होगी। इस प्रदर्शन में अभिषेक वर्मा, उमेश यादव, उमंग मिश्रा, रंजीत पांडेय, राजेश मौर्या और शुभम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढें: आशिक संग दुल्हन फरार: सुहागरात को ही तोड़ा भरोसा

RELATED ARTICLES

Most Popular