Monday, June 16, 2025
Homeराष्ट्रीयMI vs LSG : दहलाने वाली हार ने डुबोया लखनऊ का सपना

MI vs LSG : दहलाने वाली हार ने डुबोया लखनऊ का सपना

MI vs LSG : शर्मनाक हार और डुबता हुआ सपना

खेल डेस्क

मुम्बई। आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रनों से हराया। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्लेऑफ दावेदारी को मजबूत किया। मुंबई की जीत ने उन्हें अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।

MI vs LSG : विस्फोटक पारियां रचा माहौल
MI vs LSG मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। रायन रिकलटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए, जिसमें 32 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके साथ सूर्यकुमार यादव ने भी 28 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के जड़े और 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े और लखनऊ की गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी।

मुंबई की शुरुआत हालांकि तेज थी, लेकिन तीसरे ओवर में लखनऊ के गेंदबाज मयंक यादव ने रोहित शर्मा (12) को आउट कर पहला सफलता हासिल की। इसके बाद, रिकलटन और सूर्यकुमार यादव ने रन बनाना जारी रखा। रिकलटन और विल जैक्स के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद रिकलटन को दिग्वेश राठी ने आउट किया। इसके बाद, सूर्यकुमार ने अपनी आक्रामक पारी खेली, जबकि बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए।

यह भी पढें: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघों पर संकट

MI vs LSG : बुमराह-बोल्ट का कहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में एडन मारक्रम को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया। इसके बाद, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने कुछ समय तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 7वें ओवर में विल जैक्स ने पूरन (27) और ऋषभ पंत (4) को आउट कर लखनऊ की मुश्किलें और बढ़ा दी।

MI vs LSG : दहलाने वाली हार ने डुबोया लखनऊ का सपना

इसके बाद, बुमराह और बोल्ट ने लखनऊ के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। बुमराह ने चार विकेट और बोल्ट ने तीन विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों ने कोई मुकाबला नहीं किया और टीम के पांच विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गए। MI vs LSG के इस मुकाबले में लखनऊ का स्कोर 161 रन तक सिमट गया। आयुष बडोनी (35) और डेविड मिलर (24) ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन दोनों जल्दी आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने भी 13 रन बनाए, लेकिन लखनऊ की पूरी टीम 161 रन पर ढेर हो गई।

यह भी पढें: स्टालिन सरकार में बड़ा उथल-पुथल

MI vs LSG : शर्मनाक हार और डुबता हुआ सपना
MI vs LSG के इस मुकाबले में लखनऊ की टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। उन्हें 216 रनों का लक्ष्य मिला था, जो कि वे कभी पास नहीं जा पाए। लखनऊ के बल्लेबाज जल्दी आउट होते गए और वे सिर्फ 161 रन ही बना सके। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया, जिससे लखनऊ के लिए जीत पाना असंभव हो गया। इस हार ने लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ के मौके को खत्म कर दिया। वे अब अंक तालिका में काफी नीचे गिर गए हैं और उनकी राह कठिन हो गई है।

MI vs LSG : अंक तालिका में अहम बदलाव
मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत ने उन्हें अंक तालिका में दूसरा स्थान दिला दिया है। आईपीएल 2025 में MI vs LSG के इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अब प्लेऑफ के लिए एक मजबूत दावेदार बन गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत को पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और आगे के मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास जताया। मुंबई ने MI vs LSG में अपनी आक्रमकता और संयम से खेल को नियंत्रित किया। बुमराह, बोल्ट और रिकलटन ने शानदार खेल दिखाया, जो मुंबई के अगले मैचों के लिए एक बड़ी ताकत साबित हो सकती है।

MI vs LSG : दहलाने वाली हार ने डुबोया लखनऊ का सपना

यह भी पढें: बेनतीजा रहा कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबला

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular