प्रेमी संग फरार होने वाली महिला और प्रेमी में है बचपन से दोस्ती
प्रेमी संग फरार गृहिणी ने तोड़ा परिवार का विश्वास, सहरसा से बरामद
राज्य डेस्क
पटना। महिला प्रेमी संग फरार एक गृहिणी ने न सिर्फ तीन बच्चों का भरोसा तोड़ा, बल्कि एक प्रतिष्ठित डॉक्टर पति को भी समाज में शर्मसार कर दिया। बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आए इस शर्मनाक और चौंकाने वाले मामले ने पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की नींव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला अपने प्रेमी, जो कि एक 60 वर्षीय वकील है, के साथ घर-परिवार छोड़कर फरार हो गई। बाद में दोनों को सहरसा से बरामद कर लिया गया।
बचपन का प्यार बना बदनामी की वजह
केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी डॉनर चौक निवासी एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 11 मई को दोपहर करीब एक बजे बैग और पर्स लेकर निकली और रात तक घर नहीं लौटी। महिला की गुमशुदगी के बाद जब स्थानीय स्तर पर तलाश बेनतीजा रही, तब डॉक्टर ने थाने में लिखित तहरीर दी और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।
गृहिणी की तलाश में जुटी पुलिस
जांच में सामने आया कि महिला गृहिणी थी और उसका बचपन का प्रेमी संजीव कुमार, जो कि सहरसा जिले की प्रोफेसर कॉलोनी गंगाजला का निवासी और एक वकील है, उससे लगातार संपर्क में थी। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी चोरी-छिपे अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी और कई बार जब वे क्लिनिक में होते, तो महिला उसके साथ मुलाकात भी करती थी। पुलिस को मोबाइल नंबर भी सौंपा गया।
यह भी पढें: शशि थरूर को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है मोदी सरकार!
सहरसा से पकड़े गए प्रेमी प्रेमिका
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू हुई और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दोनों को सहरसा जिले से बरामद किया। महिला का बयान न्यायालय में भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 183 और 184 के तहत दर्ज कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई कोर्ट के निर्देशानुसार की जाएगी।
महिला ने अपने बच्चों को भी तोड़ा
डॉक्टर दंपति के तीन बच्चे हैं। दो बेटे एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके हैं और एक बेटी है। ऐसे में एक गृहिणी द्वारा महिला प्रेमी संग फरार होने का फैसला न केवल पति और समाज के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी गहरा मानसिक आघात है। इस घटना ने स्पष्ट किया है कि बीते रिश्तों की परछाई वर्तमान जीवन को तबाह कर सकती है।
पारिवारिक मूल्यों पर गहराया संकट
यह प्रकरण केवल एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि उस सामाजिक व्यवस्था पर भी करारा तमाचा है, जो विवाह, जिम्मेदारी और विश्वास के सहारे खड़ी होती है। महिला के प्रेमी संग फरार होने जैसी घटनाएं पारिवारिक संस्थाओं को कमजोर करती हैं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती हैं।
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com