Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाराज्य महिला आयोग ने गोंडा में किया जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग ने गोंडा में किया जनसुनवाई

कहा-सांसद चंद्रशेखर प्रकरण पर सुनवाई के बाद समुचित कार्रवाई करेगा महिला आयोग

संवाददाता

गोंडा। महिला आयोग गोंडा में इस बार जब पहुंचा तो न सिर्फ महिलाओं की शिकायतों पर खुलकर सुनवाई की, बल्कि अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भी जमकर फटकार लगाई। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और एकता सिंह ने सर्किट हाउस में महिलाओं की शिकायतें सुनते हुए कई मामलों में गंभीर रुख अपनाया।

शिकायत के आधार पर सांसद से पूछताछ की तैयारी
सबसे अधिक चर्चा का विषय रहा रोहिणी आचार्य द्वारा आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ दी गई लिखित शिकायत। इस पर आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और चंद्रशेखर आजाद से पूछताछ भी होगी।

महिला आयोग गोंडा दौरे पर सर्किट हाउस में जब पत्रकारों ने ऋतु शाही से इस पर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच फोन कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी माध्यमों से की जाएगी और विपक्षी का बयान भी दर्ज होगा। दोषी पाए जाने पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

यह भी पढें: छात्रा के कमरे में हस्तमैथुनः भारतीय छात्र की घृणित हरकत

शिकायतकर्ताओं को मिला आश्वासन
महिला आयोग गोंडा की इस सुनवाई के दौरान आयोग की सदस्य एकता सिंह ने कहा कि पीड़िताओं को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समस्याओं को गंभीरता से लें और ऐसा न हो कि एक ही पीड़िता बार-बार शिकायत लेकर आए।

पुरुषों पर झूठे आरोप लगाने वाली महिलाएं भी रडार पर
महिला आयोग गोंडा की बैठक में यह बात भी सामने आई कि कुछ महिलाएं पुरुषों पर झूठे आरोप लगाकर कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। इस पर आयोग की सदस्य ने स्पष्ट कहा कि ऐसी महिलाएं समाज को कलंकित कर रही हैं और उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

राज्य महिला आयोग ने गोंडा में किया जनसुनवाई
गोंडा दौरे पर पहुंची महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और एकता सिंह अस्पताल की व्यवस्था देखते हुए

अस्पताल निरीक्षण में खुली पोल
महिला आयोग गोंडा की टीम ने अपने एक दिवसीय दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी, खुले पड़े डस्टबिन, खराब विद्युत व्यवस्था और डिलीवरी रूम के बाहर गंदगी देख आयोग की सदस्य ऋतु शाही नाराज हो गईं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

यह भी पढें: बस्ती जेल में बंद गोंडा के भू-माफिया बृजेश अवस्थी की मौत

स्वीपर की कमी और योजनाओं की जानकारी का अभाव चिंताजनक
निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अस्पताल में स्टाफ स्वीपर की भारी कमी है और महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी नहीं है। महिला आयोग गोंडा की सदस्य ने इसे ग्रामीण महिलाओं के लिए चिंताजनक बताया।

गांव-गांव जाकर किया जा रहा है जागरूकता अभियान
महिला आयोग गोंडा की टीम ने बताया कि वे लगातार गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी और कस्तूरबा विद्यालयों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकार, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।

अस्पताल प्रशासन को दिए कड़े निर्देश
महिला आयोग गोंडा की सदस्य ऋतु शाही ने निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और मरीजों को सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

राज्य महिला आयोग ने गोंडा में किया जनसुनवाई
गोंडा के सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य सुनवाई करते हुए

यह भी पढें: इमरजेंसी में नरेंद्र मोदी ने धरा बहरुपिया का भेष

RELATED ARTICLES

Most Popular