Lucknow News : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से

लखनऊ(हि.स.)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड -2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। यह ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया तीन चरणों (मेन काउन्सिलिंग, पूल काउन्सिलिंग एवं सीधे प्रवेश) में सम्पन्न करायी जायेगी। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेन काउन्सिलिंग के प्रथम चरण की ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया में सर्वप्रथम स्टेट रैंक 1 से 50,000 तक के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। 19 अक्टूबर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा। रजिस्ट्रेशन के समय काउन्सिलिंग शुल्क रुपये 750 रुपए तथा कालेज का अग्रिम शुल्क रुपये 5000 रुपये जमा करना होगा। अभ्यर्थी 20 से 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालयों का चयन (च्वाइस फिलिंग) एवं दिनांक 23 अक्टूबर  को प्रवेश हेतु महाविद्यालयों के विकल्प का चयन (च्वाइस फिलिंग) कर सकेगें। फेज एक में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन 24 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा तथा अभ्यर्थी 25 से 27 अक्टूबर 2020 तक अपनी शुल्क का भुगतान एवं प्रवेश हेतु सीट कर्न्फमेशन कर सकेंगें। 
इसी प्रकार मेन काउन्सिलिंग के द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया में स्टेट रैंक 50,001 से 1,40,000 तक एवं फेज 1 के छूटे हुए अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगें। इन अभ्यर्थियों हेतु 24 अक्टूबर 2020 से आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा।
मेन काउन्सिलिंग के तृतीय चरण में स्टेट रैंक 1,40,000 से 2,40,000 तक एवं फेज एक एवं फेज दो के छूटे हुए अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इन अभ्यर्थियों हेतु 29 अक्टूबर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा।
मेन काउन्सिलिंग के चौथे चरण में स्टेट रैंक 2,40,000 से अन्तिम स्टेट रैंक तक एवं फेज एक, फेज दो एवं फेज तीन के छूटे हुए अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगें। इन अभ्यर्थियों हेतु 03 नवम्बर 2020 से आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होगा।
पूल काउन्सिलिंग आनलाइन प्रक्रिया  में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी 16 नवम्बर से 19 नवम्बर  तक रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालयों के विकल्प का चयन (च्वाइस फिलिंग) एवं 20 नवम्बर को प्रवेश हेतु महाविद्यालयों के विकल्प का चयन (च्वाइस फिलिंग) कर सकेगें। पूल काउन्सिलिंग प्रक्रिया में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन 21 नवम्बर को किया जायेगा तथा यह अभ्यर्थी 22 नवम्बर  को अपना एलाटमेन्ट लेटर डाउनलोड कर सकेंगें। पूल काउन्सिलिंग में अभ्यर्थी को सम्पूर्ण शुल्क एक ही बार में जमा करना होगा।
मेन काउन्सिलिंग एवं पूल काउन्सिलिंग के पश्चात रिक्त सीटों सीधे प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धित कालेजों द्वारा 25 से 28 नवम्बर के मध्य सम्पन्न करायी जायेगी। इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जायेगी। ई.डब्ल्यू.एस. की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी किन्तु अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नही होगी। अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के समय अपने समस्त वांछित प्रमाण एवं निर्धारित शुल्क की तैयारी करके प्रतिभाग करें।

error: Content is protected !!