Lucknow News : करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने वाले दो भूमाफियाओं पर एफआईआर

लखनऊ (हि.स.)। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश पर दो भूमाफियाओं के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि इन भूमाफियाओं ने सौ करोड़ से अधिक रुपये की जमीन पर कब्जा किया है। जिलाधिकारी इस वक्त एलडीए का भी कार्यभार संभाल रहे हैं। 

महानगर के क्षेत्रीय अमीन दिलीप कुमार की ओर से महानगर थाने में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। हनुमान सेतु मंदिर के पीछे 100 करोड़ रुपये कीमत से अधिक की जमीन को भूमाफिया मोहम्मद फरहान और बशीर ने कब्जा कर रखा है। उस जमीन पर कबाड़ियों को बसा रखा है और उनसे नियमित रुप से किराया भी वसूल किया जा रहा है। 
इससे राज्य सरकार के राजस्व की हानि होने के साथ ही साथ लोक सम्पत्ति को नुकसान पहुंच रहा है। इन भूमाफियाओं ने छल करते हुए नजूल की भूमि को अपनी दर्शित कर किराये पर देकर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की है। 

error: Content is protected !!