पूजा मंडल की हत्या पर पुलिस की सुस्त कार्रवाई ने बढ़ाया आक्रोश
पंक्चर बनाने वाले ने पहचान छिपाकर दिया खटीमा लव जिहाद को अंजाम
राज्य डेस्क
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के खटीमा लव जिहाद हत्या कांड ने राज्य पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतका पूजा मंडल की बहन ने आरोप लगाया है कि उसने बहन के लापता होने और आरोपी मुश्ताक पर धर्म छिपाकर शादी करने की शिकायत पुलिस से पहले ही की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब पूजा का सिर कटा शव मिलने के बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर गूंज रहा है।
खटीमा लव जिहाद कांड की मृतका पूजा मंडल, मूलतः नानकमत्ता की निवासी थी, जिसने अपने जीवन की त्रासदी की शिकायत पांच नवंबर 2024 को एसएसपी को दी थी। उसने पत्र में साफ लिखा था कि एक व्यक्ति मुश्ताक ने हिंदू नाम से पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की और फिर मंदिर में विवाह किया। बाद में जब उसकी असलियत सामने आई, तो उसके परिवार ने जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। पूजा की बहन पुरमिला विश्वास ने बताया कि शिकायत के बावजूद सितारगंज पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। अंततः गुरुग्राम पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करानी पड़ी।
प्रेम में फंसाकर विवाह, फिर जबरन धर्म परिवर्तन
पूजा ने बताया था कि अक्टूबर 2021 में वह दिल्ली जाते समय मुश्ताक से मिली थी। उसने खुद को हिंदू बताया और बाद में दोस्ती को विवाह में बदलने का प्रस्ताव रखा। जनवरी 2022 में गुरुग्राम में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। दो वर्षों तक सब सामान्य रहा, लेकिन फिर सितारगंज में पूजा को मुश्ताक की असलियत पता चली। विरोध करने पर उसका उत्पीड़न शुरू हुआ।

यह भी पढें: गर्लफ्रेंड ने फिल्मी स्टाइल में मंडप में मारी एंट्री, प्रेमी का अपहरण
धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप
लव जिहाद कांड की मृतका पूजा के अनुसार, मुश्ताक के माता-पिता और भाई ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया। जब उसने विरोध किया तो गालीगलौज और मारपीट की गई। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई और अब सिर कटा शव मिलने से पूरे मामले की सच्चाई सामने आई।
नहर में मिला सिर कटा शव
29 अप्रैल को खटीमा के नदन्ना नहर के पास लव जिहाद कांड की महिला का सिर कटा शव मिला। शव की शिनाख्त लव जिहाद कांड की मृतका पूजा मंडल के रूप में हुई। हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुश्ताक ने पूछताछ में हत्या की बात कबूली और शव की जानकारी दी। सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है। जल पुलिस लगातार तलाश में जुटी है।
पुलिस की सुस्त कार्रवाई से परिजनों में नाराजगी
परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो लव जिहाद कांड की मृतका पूजा की जान बचाई जा सकती थी। पुरमिला विश्वास ने कहा कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जो सीधा लापरवाही का मामला है।
यह भी पढें: बहराइच के सालार मसूद गाजी मेले पर प्रतिबंध
पूजा का अतीत: तलाक, बच्चे और नया रिश्ता
पूजा पहले से तलाकशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। वह गुरुग्राम में अपनी बहन के साथ नौकरी करती थी, जहां उसकी मुश्ताक से जान-पहचान हुई। परिजनों के मुताबिक, मुश्ताक ने पूजा की बेटी को बेचने की कोशिश की थी, जिसे समय रहते रोक लिया गया था।
SSP का बयान: पत्र की पुष्टि, पर कार्रवाई नहीं
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वीकार किया कि मुश्ताक और लव जिहाद कांड की मृतका पूजा के बीच विवाद की शिकायत मिली थी और उसे कोतवाली को अग्रेषित भी किया गया था, लेकिन गुमशुदगी की जानकारी उनके पास नहीं पहुंची थी।
आरोपी को फांसी देने की मांग
लव जिहाद कांड की मृतका पूजा की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोपी मुश्ताक को फांसी देने की मांग की है। हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त जांच में हत्या के तमाम सबूत सामने आ चुके हैं।

यह भी पढें: डीएम गोंडा के अभियान को मिली जबरदस्त रफ्तार
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: डीएम गोंडा के अभियान को मिली जबरदस्त रफ्तार
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।