Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकाशी गैंगरेपःसेक्स रैकेट का खौफनाक चेहरा उजागर

काशी गैंगरेपःसेक्स रैकेट का खौफनाक चेहरा उजागर

कैफे संचालक अनमोल गुप्ता निकला काशी गैंगरेप का मास्टर माइंड

काशी गैंगरेप के मुख्य अभियुक्त के मोबाइल से 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो बरामद

प्रादेशिक डेस्क

वाराणसी। काशी गैंगरेप ने शहर को हिलाकर रख दिया है। यह मामला अब एक विशालकाय सेक्स रैकेट की ओर इशारा कर रहा है, जिसके तार उत्तर प्रदेश से लेकर छह अन्य राज्यों तक फैले हैं। पुलिस जांच में सामने आए 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो और गिरफ्तार मास्टरमाइंड अनमोल गुप्ता के कॉन्टिनेंटल कैफे ने इस घिनौने अपराध की परतें खोल दी हैं। इस खबर ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध किया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

कैफे में रची गई साजिश
काशी गैंगरेप का मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता कॉन्टिनेंटल कैफे का मालिक है, जो इस सेक्स रैकेट का केंद्र बन चुका था। पुलिस ने अनमोल के दो आईफोन जब्त किए, जिनमें पासवर्ड और फिंगरप्रिंट लॉक थे। इन फोनों से 546 लड़कियों के न्यूड वीडियो, आपत्तिजनक तस्वीरें और कस्टमर डेटा की डेटाशीट बरामद हुई। यह सामग्री कैफे के अंदर तैयार की गई थी, जिसे अनमोल अपने कस्टमरों को भेजता था। नए लड़कों को लुभाने के लिए भी इन वीडियो का इस्तेमाल होता था। डेटाशीट में रेगुलर और कभी-कभार आने वाले कस्टमरों के नाम और नंबर शामिल थे, जो अब पुलिस जांच के दायरे में हैं।

काशी गैंगरेप के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं।
काशी गैंगरेप के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं।

यह भी पढें: जॉर्जिया में ऐतिहासिक कदमः हिंदूफोबिया बिल से निपटने की तैयारी

ड्रग्स और अपराध का घिनौना गठजोड़
काशी गैंगरेप केस में अब तक 23 में से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 11 की पहचान बाकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार 12 लड़के ड्रग एडिक्ट हैं। उनके मोबाइल में भी वही 546 न्यूड वीडियो और 100 से अधिक स्टाइलिश तस्वीरें मिलीं, जो अनमोल के कैफे में तैयार की गई थीं। पुलिस ने इन मोबाइल्स को फोरेंसिक जांच के लिए आगरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है। जांच से यह भी पता चला कि कैफे में ड्रग्स का सेवन आम था, और काशी गैंगरेप की घटना के दौरान भी आरोपी नशे में थे।

पीड़िता मानसिक आघात की स्थिति में
काशी गैंगरेप की शिकार छात्रा छह दिन तक इन दरिंदों के चंगुल में रही। उसे सुबह-शाम ड्रग्स दिए जाते थे, जिसके कारण वह अब भी गहरे मानसिक आघात से जूझ रही है। परिवार के अनुसार, वह कभी अचानक रोने लगती है, तो कभी चुप हो जाती है। अपनी मां और पिता को देखकर भी वह भावुक हो उठती है। शुक्रवार को उसे पंडित दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय के महिला अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में लाया गया, जहां डॉ. ज्योति ठाकुर ने उसके ब्लड सैंपल लिए। दो महिला कॉन्स्टेबल की निगरानी में उसे घर भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट और दवाओं के बावजूद उसकी मनोदशा स्थिर नहीं है।

32d

यह भी पढें: UP में सुरक्षा को नई ताकतः 20 युवा आईपीएस अधिकारी मिले

तीन और गिरफ्तार, सिगरा थाने पर सवाल
काशी गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों रेहान, जाहिर, और मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया है। ये सभी अनमोल के कैफे से जुड़े थे। रेहान और जाहिर कैफे में काम करते थे, जबकि रजा की लल्लापुरा में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी है। पूछताछ में इन्होंने ड्रग्स के नशे में अपराध करने की बात कबूली। हालांकि, सिगरा थाने की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के कारण यह रैकेट इतने समय तक चलता रहा। चेतगंज के एसीपी गौरव कुमार ने 72 घंटों में 41 जगहों पर छापेमारी की, 100 से अधिक ब्ब्ज्ट फुटेज खंगाले, और होटल, कैफे, स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की।

अनमोल के पिता का काला इतिहास
काशी गैंगरेप की जांच में यह भी सामने आया कि अनमोल का पिता शरद गुप्ता भी सेक्स रैकेट का माफिया है। दिसंबर 2022 में शरद और अनमोल को इसी अपराध में गिरफ्तार किया गया था। वाराणसी कोर्ट ने उनकी जमानत कई बार खारिज की, लेकिन हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद दोनों ने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया। पुलिस की साठगांठ ने उनके हौसले बुलंद किए।

यह भी पढें: आईपीएल में रन चेज कर हैदराबाद ने बनाया असंभव को संभव

32a
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से प्रकरण में सख्त कार्रवाई करने को कहा

पीएम मोदी का सख्त रुख
काशी गैंगरेप की खबर ने राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी। शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर से इस मामले पर तीखे सवाल किए। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही कुछ हाईप्रोफाइल लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।

कैसे शुरू हुआ यह दर्दनाक सिलसिला
काशी गैंगरेप पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 29 मार्च को लापता हो गई थी। परिवार ने दोस्तों और रिश्तेदारों में उसे खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 4 अप्रैल को पुलिस ने उसे बेसुध हालत में घर पहुंचाया। 48 घंटे बाद उसने गैंगरेप की आपबीती सुनाई। 7 अप्रैल को थ्प्त् दर्ज हुई, और तब से पुलिस ने 12 आरोपियों को पकड़ा है। काशी गैंगरेप ने न केवल एक छात्रा की जिंदगी को झकझोर दिया, बल्कि समाज के सामने एक गंभीर सवाल भी खड़ा किया है। यह मामला अब कानून-व्यवस्था से आगे बढ़कर सामाजिक जागरूकता की मांग करता है।

यह भी पढें: ओला का क्रांतिकारी स्वदेशी एआई मॉडल ‘कृत्रिम’ तैयार

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular