Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : इटियाथोक पुलिस ने दबोचा फरार अभियुक्त

Gonda News : इटियाथोक पुलिस ने दबोचा फरार अभियुक्त

संवाददाता

गोंडा। इटियाथोक पुलिस की सतर्क निगरानी और कार्रवाई से गैर-इरादतन हत्या के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के अनुसार, यह गिरफ्तारी मंगलवार को की गई, जब पुलिस टीम ने धानेपुर से इटियाथोक जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर अभियुक्त को दबोच लिया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सचिन मिश्रा पुत्र घनश्याम मिश्रा निवासी ग्राम अमरीहा शाहपुर गनवरिया थाना इटियाथोक जनपद गोंडा के रूप में की गई है। उस पर थाना स्थानीय में अभियोग दर्ज था।

एएसपी के अनुसार, मामला 11 मई 2025 का है, जब वादी पृथ्वीनाथ तिवारी ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि उनके मानसिक रूप से अस्वस्थ बड़े भाई चंद्रशेखर तिवारी, रात करीब एक बजे घर से निकलकर ग्राम अमराडीहा में कृष्ण मोहन मिश्रा के घर चले गए थे। वहां विवाद की स्थिति में चंद्रशेखर तिवारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब तक फरार चल रहा वांछित अभियुक्त सचिन मिश्रा मंगलवार को इटियाथोक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। इटियाथोक पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक की गई कार्यवाही से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि गंभीर धाराओं में पंजीकृत मामलों में पुलिस किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरत रही है। पुलिस विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे और मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।

यह भी पढ़ें: मलिश्का हत्याकांडः दादा ने पोती को उतारा मौत के घाट

RELATED ARTICLES

Most Popular