त्रिकोणीय श्रृंखला पर भारतीय महिला टीम ने किया 97 रनों से कब्जा
खेल डेस्क
कोलम्बो। भारतीय महिला टीम ने कोलंबो में रविवार को श्रीलंका को 97 रनों से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला अपने नाम कर ली। यह जीत न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर भारी थी, बल्कि श्रीलंकाई टीम की रणनीति और मनोबल दोनों को तहस-नहस कर गई। इस धमाकेदार प्रदर्शन की अगुवाई की स्मृति मंधाना ने, जिन्होंने 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और ’प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं। उनके बाद हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की सधी हुई पारियों ने भारत को विशाल स्कोर की ओर पहुंचाया।
भारतीय महिला टीम के 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहला झटका हसिनी परेरा के रूप में लगा, जिन्हें अमनजोत कौर ने खाता खोले बिना ही बोल्ड कर दिया। कप्तान चामरी अटापट्टू और विष्मी गुणारत्ने ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। परंतु 14वें ओवर में अमनजोत कौर ने विष्मी (36) को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ी।
इसके बाद नीलाक्षी डिसिल्वा और अटापट्टू ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। लेकिन 24वें ओवर में स्नेह राणा ने अटापट्टू (51) को आउट कर श्रीलंका की रीढ़ तोड़ दी। हर्षिता समाराविक्रमा (26) और देवमी विहंगा (चार) रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गईं। इसके बाद श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

यह भी पढें: प्रयागराज कमिश्नर समेत 11 IPS अधिकारियों का तबादला
भारतीय महिला टीम ने 33वें ओवर में स्नेह राणा ने नीलाक्षी (48) को आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। इसके बाद अनुष्का संजीवनी (28), मल्की मदारा (0), सुगंधिका कुमारी (27) और पिउमी वत्सला (9) भी कोई करिश्मा नहीं कर सकीं। पूरी टीम 48.2 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से स्नेह राणा ने चार, अमनजोत कौर ने तीन और श्री चरणी ने एक विकेट लिया। इस जीत की बुनियाद भारत की सधी हुई बल्लेबाजी ने रखी थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रावल (30) को इनोका रनावीरा ने आउट किया। इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई। मंधाना ने 101 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के लगाते हुए 116 रन बनाए। 33वें ओवर में देवमी विहंगा ने उन्हें आउट कर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई।
भारतीय महिला टीम की हरलीन देओल (47) भी अर्धशतक से चूक गईं और 37वें ओवर में पवेलियन लौटीं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम को आगे बढ़ाया। ऋचा घोष (8) रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 29 गेंदों में 44 रन की तेज पारी खेली लेकिन 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गईं।
भारतीय महिला टीम की अमनजोत कौर ने भी 18 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 342 रन बनाए। श्रीलंका की गेंदबाजी साधारण रही। सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा और देवमी विहंगा को दो-दो विकेट मिले। रनावीरा को एक सफलता मिली। गेंदबाजी के इस नाकाम प्रदर्शन ने श्रीलंका की हार को सुनिश्चित कर दिया।

यह भी पढें: UP News : ब्रह्मोस मिसाइल की धमक से बौखलाया पाकिस्तान
भारतीय महिला टीम की श्रृंखला में सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहीं स्नेह राणा को 15 विकेट लेने के लिए ’प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। उनका सटीक लाइन लेंथ और विकेट लेने की क्षमता भारत के लिए निर्णायक रही। भारतीय टीम की यह जीत न सिर्फ तकनीकी उत्कृष्टता का परिणाम थी, बल्कि मानसिक मजबूती और टीम संयोजन का भी परिचायक बनी। हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका को समझते हुए योगदान दिया।
स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी, स्नेह राणा की गेंदबाजी और पूरे टीम का सामूहिक प्रदर्शन भारत की इस सफलता की कुंजी बना। यह जीत आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए भारत के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली साबित होगी। श्रीलंका को 97 रनों से हराकर भारत ने यह भी साबित कर दिया कि वह महिला क्रिकेट में अब केवल प्रतिभागी नहीं, बल्कि विजेता के रूप में उभर चुका है।

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: रामभक्त अब्दुल कलाम ने पाक को दी शर्मनाक शिकस्त!
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।