Tuesday, July 15, 2025
HomeखेलIND vs ENG टेस्ट: 350 रन की दीवार, जीत से दूर इंग्लैंड!

IND vs ENG टेस्ट: 350 रन की दीवार, जीत से दूर इंग्लैंड!

IND vs ENG टेस्ट में भारत की जीत को रोकना असंभव नहीं लेकिन मुश्किल ज़रूर

खेल डेस्क

लीड्स (इंग्लैंड)। IND vs ENG टेस्ट मैच के चौथे दिन के समापन तक मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत ने दूसरी पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने स्टंप्स तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं, लेकिन जीत अब भी 350 रन दूर है। ऐसे में भारत को जीत के लिए अब पांचवें दिन इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने होंगे।

IND vs ENG टेस्ट: राहुल-पंत की जुगलबंदी से बना विशाल स्कोर
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 90 रन से की थी लेकिन जल्द ही कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत और केएल राहुल ने जिस तरह से चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की, वह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। पंत ने 118 रन और राहुल ने 137 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ‘IND vs ENG टेस्ट’ में इंग्लैंड को मजबूत लक्ष्य देने की स्थिति में खुद को खड़ा किया।

यह भी पढें: Pension Scheme को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला!

भारतीय पारी का पतन: निचला क्रम फिर से रहा फेल
राहुल और पंत के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। एक बार फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत ने महज 31 रन के भीतर अपने आखिरी छह विकेट गंवा दिए। जोश टंग ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर भारत की गति पर ब्रेक लगाया। करुण नायर (20), शार्दुल ठाकुर (4) और रवींद्र जडेजा (25 नाबाद) ने कुछ कोशिश की लेकिन टीम 364 रन पर सिमट गई।

IND vs ENG टेस्ट में पांचवें दिन होगी असली परीक्षा
इंग्लैंड के लिए अब चुनौती पहाड़ सरीखी है। आखिरी दिन उन्हें 350 रन बनाने हैं और सामने बुमराह, सिराज और जडेजा जैसे घातक गेंदबाज होंगे। पहली पारी में बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को झकझोर दिया था, अब एक बार फिर उनसे उम्मीदें हैं कि वे विरोधियों की कमर तोड़ सकते हैं। इंग्लैंड के जैक क्राउली (12 रन) और बेन डकेट (9 रन) क्रीज पर हैं और उन्हें टिककर बल्लेबाजी करनी होगी।

यह भी पढें: बंकर में छुपे हैं अयातुल्ला अली खामेनेई, 3 उत्तराधिकारी चुने

गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
अब मुकाबले का सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर है। ‘IND vs ENG टेस्ट’ के इस निर्णायक दिन में भारत को शुरुआत से ही विकेट निकालने की ज़रूरत है। पिच में उछाल है और मौसम भी गेंदबाजों को मदद दे सकता है। अगर भारत ने शुरुआती सत्र में तीन से चार विकेट निकाल लिए, तो इंग्लैंड की मुश्किलें बहुत बढ़ जाएंगी।

इंग्लिश टीम पर दबाव, लेकिन वक्त है उनके साथ
हालांकि, इंग्लैंड के पास पूरा एक दिन है, लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा है। रन बनाने की गति बनाए रखना और विकेट न गंवाना उनके लिए दोहरी चुनौती है। उनके पास स्टोक्स, रूट और बेयरस्टो जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलट सकते हैं, लेकिन भारत की गेंदबाजी फॉर्म और लीड्स की पिच पर आखिरी दिन की कठिनाई को देखते हुए इंग्लैंड की राह आसान नहीं लग रही।

यह भी पढें: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर प्रशिक्षण पर आया युवक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular