जमीन से 60 फीट नीचे है अयातुल्ला अली खामेनेई का बंकर, सुरक्षा में तैनात हैं विशेष सुरक्षा ग्रुप
इंटरनेशनल डेस्क
वाशिंगटन/तेहरान। इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध में आखिरकार अमेरिका की सीधी इंट्री होने पर अयातुल्ला अली खामेनेई ने तीब्र प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने 21 जून को बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स और टॉमहॉक मिसाइलों द्वारा ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित तीन परमाणु संयंत्रों पर हमला करके उन्हें बर्बाद कर दिया।
अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी कि यदि उसने जवाबी कार्रवाई की तो अंजाम गंभीर होंगे। लेकिन अयातुल्ला खामेनेई ने न केवल कतर और ईराक में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया, बल्कि यह स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिकी हमले के बाद उनके सभी विकल्प खुले हैं। इसके साथ ही अयातुल्ला खामेनेई विशेष सुरक्षा उपायों के तहत सुरक्षित बंकर में शिफ्ट हो गए हैं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अयातुल्ला अली खामेनेई बंकर में हुए शिफ्ट
ईरान-इजरायल संघर्ष दसवें दिन में प्रवेश कर गया है और इसकी तीव्रता में लगातार वृद्धि हो रही है। इजरायल द्वारा शीर्षस्थ अधिकारियों को निशाना बनाए जाने के कारण अयातुल्ला अली खामेनेई बंकर में चले गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने तीन उत्तराधिकारियों की भी घोषणा कर दी है, ताकि उनकी मृत्यु की स्थिति में सत्ता हस्तांतरण में कोई विघ्न न आए।
बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में अलीरेजा अराफी अली असगर हेजाजी, हासिम हुसैनी बुशहरी, अली अकबर वेलायती का नाम शामिल है! इन नामों में खास बात ये कि उनके बेटे मुजतबा खामेनेई का नाम नहीं है! इससे पहले उनका उत्तराधिकारी खामेनेई के बेटे को माना जा रहा था! यह कदम उनके तीन दशक लंबे शासन पर मंडराते संकट को दर्शाने वाला सबसे बड़ा संकेत माना जा रहा है!
उन्होंने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग बंद कर दिया है ताकि उनके स्थान को ट्रैक न किया जा सके। अयातुल्ला खामेनेई अब केवल अपने विश्वसनीय कमांडरों के माध्यम से संवाद कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्पष्ट किया है कि अयातुल्ला अली खामेनेई अपने शासन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। संकट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें और उनके परिवार को तेहरान के लविजान क्षेत्र में स्थित अंडरग्राउंड बंकर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढें: Iran Missile Strike: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी अड्डों पर किया हमला
अयातुल्ला अली खामेनेई का बंकर है जमीन से 60 फीट नीचे
बंकर को विशेष रूप से संकट के समय सर्वोच्च नेतृत्व की सुरक्षा के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। अयातुल्ला खामेनेई जिस बंकर में रह रहे हैं, वह हाई सिक्योरिटी जोन है, जहां किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कार्य नहीं करते। यह बंकर 30 से 60 फीट की गहराई में स्थित है और इसे परमाणु हमलों से सुरक्षित रखने हेतु इलेक्ट्रो मैग्निटिक पल्स (ईएमपी) प्रूफ बनाया गया है।
यह डिजिटल ब्लाइंड जोन भी है, जिससे इसकी लोकेशन ट्रैक नहीं की जा सकती। बंकर में ऑक्सीजन रीसायक्लिंग यूनिट, 6 महीने का भोजन, दवाइयां, चिकित्सा सुविधा, आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। अयातुल्ला अली खामेनेई के बंकर में सुरक्षित निकासी द्वार भी हैं जो सीधे सरकारी एयरबेस तक जाते हैं।
अयातुल्ला अली खामेनेई की सुरक्षा में तैनात विशेष बल
Islamic Revolutionary Guard Corps (IRGC) अयातुल्ला खामेनेई की सुरक्षा का भार संभाले हुए है। इस विशेष दस्ते ने विदेशी प्रशिक्षण प्राप्त कई यूनिट्स को उनकी रक्षा के लिए तैनात किया है। ये सुरक्षा बल साइबर-सुरक्षा और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी में दक्ष हैं और अयातुल्ला अली खामेनेई की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।
अयातुल्ला अली खामेनेई के लिए यह समय अत्यंत तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण है। ईरान-इजरायल संघर्ष की पृष्ठभूमि में अयातुल्ला अली खामेनेई की रणनीति और सुरक्षा उपाय भविष्य की दिशा तय करेंगे। अमेरिका की निगाहें भी अयातुल्ला अली खामेनेई की गतिविधियों पर टिकी हुई हैं। यदि तनाव और बढ़ा तो अयातुल्ला अली खामेनेई की भूमिका और उनके बंकर से लिए गए फैसले निर्णायक सिद्ध हो सकते हैं।
यह भी पढें: Pension Scheme को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला!