Saturday, July 12, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयIran Missile Strike: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी अड्डों पर किया हमला

Iran Missile Strike: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी अड्डों पर किया हमला

वायुसेना अड्डों को निशाना बनाए जाने का डर, Iran Missile Strike से मध्य-पूर्व में बढ़ा खौफ

इंटरनेशनल डेस्क

वाशिंगटन/ तेहरान/दोहा/बगदाद/तेल अवीव। तेहरान पर अमेरिकी हमलों के बाद Iran Missile Strike शुरू हो गया! सोमवार देर रात खबर आई कि ईरान ने कतर तथा इराक में एक साथ अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइलों से हमला कर दिया। इस हमले को ईरान की ओर से अमेरिका के संवेदनशील परमाणु ठिकानों पर हमले का जवाब बताया जा रहा है और यह खबर अब दुनिया की नज़रें खींच रही है।

कतर स्थित अल-उदीद एयरबेस पर Iran का Missile Strike
ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने ट्वीट या विज्ञप्ति नहीं दी लेकिन आधिकारिक तौर पर एलान किया कि Iran Missile Strike का जवाब अमेरिका द्वारा नतांज़, फोर्दो और इस्फहान पर बमबारी के समकक्ष था। ईरानी सैन्य बलों ने कतर स्थित अमेरिकी वायुसेना अड्डा अल‑उदीद पर उतनी ही संख्या में मिसाइलों का प्रयोग किया, जितनी संख्या में अमेरिकी हमले में बम गिराए गए थे।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा: कोई हताहत नहीं
एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि Iran Missile Strike के बावजूद फिलहाल कोई अमेरिकी हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर कड़ी निगरानी चल रही है और जैसे ही और जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा। कतर की अधिकारियों ने भी कहा कि अल‑उदीद एयर बेस पर हमला नाकाम रहा है और कोई हताहत की सूचना नहीं है। यहां यह गर्मागर्म सवाल बन गया है कि क्या यह हमला वास्तविक था या सिर्फ एक चेतावनी भर?

यह भी पढें: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर प्रशिक्षण पर आया युवक गिरफ्तार

Iran Missile Strike on US Bases Qatar Iraq
ईरान ने कतर के अल‑उदीद एयरबेस और इराक के ऐन अल‑असद बेस पर मिसाइल हमले किए

Iran Missile Strike के बाद इराक के ऐन अल-असद एयरबेस पर भी हमला
ईरान ने अपने इस हमले में इराक में स्थित ऐन अल‑असद बेस को भी टारगेट किया। हालांकि, इस हमले में हानि या हताहतों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना अभी तक अनिश्चितता की आग में फँसी हुई है।

ईरान का बयान: हमने आक्रमण नहीं शुरू किया, पर जवाब जरूर दिया
ईरानी सरकारी टीवी ने दिखाया कि मिसाइल हमलों को अमेरिकी आक्रामकता के खिलाफ उनका शक्तिशाली और सफल जवाब बताया गया। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेकियान ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘हमने न तो युद्ध शुरू किया है, न ही इसे चाहते हैं, लेकिन हम अपने देश पर आक्रमण का जवाब देंगे।’

कतर ने बंद किया एयरस्पेस
Iran Missile Strike की घटनाओं के बाद कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया। अमेरिकियों और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को कतर के भीतर सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी। स्थानीय लोगों ने आसमान में मिसाइल जैसी वस्तुएं देखी बताई हैं, जिससे भय का माहौल बना है।

अल-उदीद अड्डा: मध्य-पूर्व में अमेरिकी सामरिक महाशक्ति का प्रतीक
यह हमला उस समय हुआ जब अल‑उदीद एयरबेस अमेरिका की मिडिल ईस्ट कमांड का मुख्यालय है और यहां लगभग 9–10 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। Iran Missile Strike के चलते इस अड्डे को ठोस नुकसान होने का खतरा मंडरा गया था।

यह भी पढें: Pension Scheme को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला!

Iran Missile Strike: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी अड्डों पर किया हमला

भारतीय दूतावास ने दी सुरक्षा सलाह
मामले की जटिलता को देखते हुए भारतीय दूतावास ने कतर में रहने वाले अपने नागरिकों को सतर्क रहने और फिलहाल घर में ही रहने की सलाह दी। दूतावास ने कहा कि वह सोशल मीडिया और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सूचनाएं साझा करता रहेगा।

एअर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की उड़ानें रोकीं
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच एअर इंडिया ने यहां से गुजरने वाली सभी फ्लाइट्स तुरंत रोक दी हैं। एअर इंडिया कहा कि उसने संघर्ष प्रभावित रूट्स पर उड़ानें रद्द कर दी हैं और कुछ को दूसरे रूट पर भेजा है।

इजरायल ने भी ईरान के खिलाफ हमला तेज किया
इधर, इस घटना के बीच इजरायल ने तेहरान में एक जेल गेट पर हमला किया और सेनाओं के मुख्यालय को निशाना बनाया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि Iran Missile Strike केवल एक isolated घटना नहीं, बल्कि पूरे मध्य-पूर्व में सशस्त्र तनाव की एक कड़ी है।

अमेरिकी प्रतिक्रिया: ट्रंप की ‘एक्शन मोड’ में बैठक
इस हमले के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘एक्शन मोड’ में आ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने रीसैप्शन रूम में रक्षा सचिव और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मीटिंग बुलाई है। Iran Missile Strike की कड़ी प्रतिक्रिया देने की तैयारी शुरू हो गई है।

Iran Missile Strike: ईरान ने कतर-इराक में अमेरिकी अड्डों पर किया हमला

यह भी पढें: भारत के नेशनल पार्क मानसून में क्यों हो जाते हैं बंद?

RELATED ARTICLES

Most Popular