हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा को 20 साल में बदला
राज्य डेस्क
रायपुर (छत्तीसगढ़)। एक मासूम बेटी के साथ उसके ही ‘पिता द्वारा रेप’ किए जाने का मामला हाईकोर्ट में एक संवेदनशील मोड़ ले चुका है। ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को उसकी मौत तक सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने यह सजा घटाकर 20 वर्ष के कठोर कारावास में परिवर्तित कर दी है। यह मामला न केवल न्यायिक बहस का केंद्र बना, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पारिवारिक सुरक्षा के नाम पर बच्चों के साथ होने वाली ज्यादतियों की गंभीरता को अदालतें किस रूप में देखती हैं।
‘पिता द्वारा रेप’ मामले में डिवीजन बेंच का फैसला
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रविंद्र अग्रवाल ने ‘पिता द्वारा रेप’ किए जाने वाले संवेदनशील मामले में आरोपी पिता की आपराधिक अपील पर सुनवाई की। अपील में आरोपी ने दलील दी कि ट्रायल कोर्ट की सजा अत्यधिक कठोर है और साक्ष्य अपर्याप्त हैं। साथ ही एफआईआर में देरी को भी संदेह का कारण बताया गया। कोर्ट ने तर्कों को सुनने के बाद यह स्पष्ट किया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की दोषसिद्धि उचित है, लेकिन सजा में कुछ संशोधन किया जा सकता है। इसके आधार पर न्यायालय ने आजीवन कारावास की जगह 20 वर्षों के कठोर कारावास की सजा निर्धारित की।

यह भी पढें: गोकशी के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
पीड़िता की आपबीती से कांप उठेगी आत्मा
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने ‘पिता द्वारा रेप’ किए जाने के मामले में पीड़िता के बयान ने भयावहता को उजागर कर दिया। उसकी मां की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी और वह अपने पिता के साथ ही रह रही थी। पिता शराब पीकर अक्सर मारता-पीटता और गालियाँ देता था। मजदूरी से कमाए पैसे छीन लेता था। 19 फरवरी 2019 की रात, जब वह घर में अकेली थी, उसके पिता ने उसे जबरदस्ती अपनी हवस का शिकार बनाया। डर और सदमे से पीड़िता अगले दिन घर से भाग गई। कई दिन तक रेलवे स्टेशनों पर भटकती रही, भीख मांगकर जीवित रही और अंततः रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम को वह लावारिस हालत में मिली।
यह भी पढें: मां ने बेटी को दिया धोखा, चौंकाने वाली घटना में मंगेतर संग फरार
एफआईआर और न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत
रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किए जाने के बाद उसकी काउंसलिंग हुई। यहीं से खुलासा हुआ कि उसके पिता द्वारा रेप किया जा रहा था। माना कैंप थाने में उसके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई और आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 4 व 6 के तहत अपराध दर्ज हुआ। ट्रायल कोर्ट ने सबूतों और पीड़िता के स्पष्ट व सुसंगत बयानों के आधार पर आरोपी को दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
न्यायालय की संवेदनशील टिप्पणी
हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि पिता द्वारा रेप किए जाने की घटना सिर्फ एक सामान्य बलात्कार नहीं, बल्कि विश्वास और भरोसे पर चोट है।’ अदालतों को ऐसे मामलों में अत्यंत संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ काम करना चाहिए। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी जोड़ा कि फैसले की प्रति संबंधित जेल अधीक्षक को भेजी जाए, ताकि आरोपी को यह सूचना दी जा सके कि वह हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति या सुप्रीम कोर्ट विधिक सेवा समिति की सहायता से सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर सकता है।

यह भी पढें: पुलिस लाइंस में अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।