ईशा गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी-कपल बन सकते थे, लेकिन किस्मत नहीं थी
हार्दिक पांड्या ईशा गुप्ता को लेकर खुलासा: अफवाहें थीं सही, लेकिन रिश्ता अधूरा ही रह गया!
मनोरंजन डेस्क
मुंबई। 2018 में जब क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को एक साथ स्पॉट किया गया था, तब से ही उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थीं। कई बार दोनों के बारे में अफवाहें उड़ीं कि वे डेट कर रहे हैं, लेकिन कभी किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा। अब, इतने वर्षों बाद, हार्दिक पांड्या ईशा गुप्ता के इस अधूरे रिश्ते पर खुद चुप्पी तोड़ी है ईशा गुप्ता ने और स्पष्ट किया कि उनके और हार्दिक के बीच क्या था और क्या नहीं।
डेटिंग की दहलीज तक पहुंचा रिश्ता, लेकिन अधूरा रह गया
ईशा ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि हार्दिक पांड्या ईशा गुप्ता की बातचीत कुछ वक्त तक जरूर चली थी, लेकिन बात डेटिंग तक नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा, हमारी दो-तीन मुलाकातें हुई थीं, कुछ महीने बात हुई, लेकिन कोई गहराई नहीं आई।
उन्होंने स्वीकार किया कि यह वह समय था जब लगता था कुछ हो सकता है, लेकिन अंततः किस्मत ने साथ नहीं दिया। हार्दिक और उनके दोस्तों के एक रिएलिटी शो में दिए गए विवादित बयानों के बाद हालात और ज्यादा जटिल हो गए, और बातचीत वहीं थम गई।
यह भी पढें: जेंडर चेंज विवाह: सोनू बना सोनिया, प्रेमी संग लिए 7 फेरे

ईशा ने कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा
‘कॉफी विद करण’ के उस चर्चित एपिसोड की चर्चा करते हुए ईशा गुप्ता ने कहा कि उस समय तक उनकी और हार्दिक पांड्या की बातचीत खत्म हो चुकी थी। इसलिए जब हार्दिक विवादों में घिरे, तब ईशा पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, मैं तब तक मानसिक रूप से मजबूत हो चुकी थी, मुझे फर्क नहीं पड़ा और वैसे भी वो पहले ही बहुत कुछ झेल रहे थे।
हम दोनों अलग थे – सोच, पसंद, जीवनशैली सब अलग
इस रिश्ते के खत्म होने की वजह पर बात करते हुए ईशा ने बहुत ही परिपक्व और संतुलित जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि न हार्दिक में कोई कमी थी, न मुझमें, लेकिन हम दोनों की सोच और प्राथमिकताएं अलग थीं। मुझे पर्सनल लाइफ और फैमिली पसंद है, जबकि हार्दिक की दुनिया पूरी तरह लाइमलाइट और ग्लैमर से जुड़ी है।
यह भी पढें: सरदार जी 3 विवाद से गरमाया माहौल, मीका बोले ‘देश पहले’
‘कपल बन सकते थे, लेकिन शायद किस्मत में नहीं था’
ईशा का यह कथन, ‘कपल बन सकते थे, लेकिन शायद किस्मत में नहीं था’, इस अधूरे रिश्ते की सबसे मार्मिक व्याख्या है। दोनों ही अपने-अपने करियर में सफल रहे, लेकिन हार्दिक पांड्या ईशा गुप्ता का निजी रिश्ते की जमीन पर यह मिलन अधूरा ही रह गया।
क्रिकेट और फिल्म जगत के रिश्तों पर एक और अधूरी कहानी
हार्दिक पांड्या ईशा गुप्ता की यह अधूरी कहानी, बॉलीवुड और क्रिकेट की अन्य प्रेम कहानियों से कहीं ज्यादा अलग और संवेदनशील रही। जहां अधिकतर मामलों में प्रेम कहानियां शोहरत और अफवाहों के बीच गुम हो जाती हैं, वहीं यह रिश्ता ईमानदारी से खत्म हुआ, बिना किसी कड़वाहट या आरोप के।
यह भी पढें: बुलडोजर अभियानः UP के 3 जिलों में 500 मदरसे बंद, 60 ढहाए गए