Gonda : SBI ने वृद्ध जनों को वितरित किया फल

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर पंत नगर स्थित वृद्ध आश्रम में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर वहां प्रवास कर रहे लोगों को फल वितरित किया गया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरपाल सिंह के नेतृत्व में मुख्य प्रबंधक रवीन्द्र कुमार सिंह के साथ रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों डॉक्टर शेर बहादुर सिंह व अनिल श्रीवास्तव आदि ने उन्हें फल वितरित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रबंधक ने महात्मा गांधी द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा दिए गए स्वच्छता के मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश के हर नागरिक को स्वच्छता के मंत्र को अमल में लाने की जरूरत बताई। आरएम ने कहा कि यहां आकर वृद्धजनों की सेवा का अवसर प्राप्त करना भारतीय स्टेट बैंक के लिए सम्मान की बात है। इस मौके पर डॉक्टर शेर बहादुर सिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों को आत्मसात करके ही हम एक स्वस्थ राष्ट्र एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रभात अवस्थी, अमित गुप्ता, अजय कुमार, विजयपाल, संदीप भांतु, धर्मराज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : डीएम ने जब फटकारा और पुचकारा भी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!