Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागोंडा कैप्सूल : DM ने शुरू किया डिजिटल नवाचार

गोंडा कैप्सूल : DM ने शुरू किया डिजिटल नवाचार

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनसुनवाई प्रक्रिया को तकनीक-सक्षम बनाते हुए एक नवाचारपूर्ण व्यवस्था की शुरुआत की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत अब जनपद की सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी हर कार्यदिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय से सीधे रूप से जुड़े रहेंगे। इसका उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित, पारदर्शी और जवाबदेहीपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है। इस पहल की शुरुआत मंगलवार को हुई, जब शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को रियल टाइम में संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर प्राथमिक स्तर पर ही उनका समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्रणाली अब प्रतिदिन लागू रहेगी और इसका उद्देश्य जनता को एक संवेदनशील और उत्तरदायी प्रशासन देना है।

गोंडा जिले की छह बड़ी खबरें – प्रशासन, हादसा, राजनीति और शिक्षा
चकबंदी विभाग की समीक्षा करती डीएम नेहा शर्मा

गोंडा समाचारः चकबंदी विभाग की धीमी कार्यप्रणाली, डीएम नाराज
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चकबंदी विभाग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित वादों का शीघ्र, नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि अदालतों में अनावश्यक देरी ना हो। जिलाधिकारी ने पुराने वादों की फाइलों को सुरक्षित रखने और सुनवाई की निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यवाही करने पर बल दिया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी, समस्त सीओ चकबंदी, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान डीएम ने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढें: Gonda News : बड़ा मंगल पर उमड़ा ‘हनुमत भक्ति’ का ज्वार

गोंडा समाचार : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया स्थित कलहंसन पुरवा के पास सोमवार की रात एक अज्ञात वाहन ने रमेश वर्मा उर्फ दलगंजन (38) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर बिखरा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि, वाहन चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं और इस घटना से परिवार पर अवसाद और आर्थिक संकट छा गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

14

गोंडा समाचार : सपा ने प्रवेश सिंह को बनाया जिला सचिव
कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी अधिवक्ता प्रवेश कुमार सिंह को समाजवादी पार्टी ने जिला सचिव/जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह घोषणा पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे द्वारा की गई, जिन्होंने बताया कि प्रवेश सिंह लंबे समय से पार्टी के लिए निष्ठा और सक्रियता से कार्य कर रहे थे। जिलाध्यक्ष अरसद हुसैन द्वारा नियुक्त किए गए प्रवेश सिंह ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे। उनकी नियुक्ति पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढें: पाके के झूठे दावे एक्सपोज़ : हिरासत में नहीं है भारत का पायलट

14 divyansh

गोंडा समाचारः दिव्यांश ने किया जिले में टॉप
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में गोंडा जिले के कर्नलगंज निवासी दिव्यांश प्रताप सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का खिताब प्राप्त किया है। दिव्यांश, हरैया (बस्ती) स्थित लिटिल फ्लॉवर हायर सेकेंड्री स्कूल का छात्र है और उसने पीसीएम प्लस कंप्यूटर साइंस ग्रुप से यह परिणाम हासिल किया है। दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया और कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था। पूरे जिले में इस सफलता पर हर्ष की लहर दौड़ गई है।

गोंडा समाचार : बुधवार को आएंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य
गोंडा समाचार के तहत एक और महत्वपूर्ण अपडेट यह है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और एकता सिंह 14 मई को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस गोंडा में महिला जनसुनवाई आयोजित करेंगी। यह सुनवाई घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और अन्य महिला संबंधित मामलों में त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या अन्याय का शिकार हैं, वे इस जनसुनवाई में आकर अपनी बात सीधे आयोग के सामने रख सकती हैं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकती हैं।

गोंडा समाचार : महिला ने किया आत्महत्या
तरबगंज थाना क्षेत्र के खजुरी बल्लीपुरवा में संगीता (34) का शव टिनशेड के बड़ेर में फंदे से लटका मिला। उनके पति अनिल कनौजिया पुणे में पिज्जा डिलेवरी का काम करते हैं। संगीता के छह बच्चे हैं। बड़ी बेटी सलोनी (14) घटना के वक्त ननिहाल में थी। इसके अलावा अनीशा (12), सुमित (08), सौम्या (06), शुभी (05), अमित (03) हैं। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पति को सूचना दी गई है। (संवाद)

गोंडा समाचार : जहर खाने से महिला की मौत
नवाबगंज। महंगूपुर रघुनाथपुर निवासी सुधरा देवी ने बताया कि उनकी बेटी रानी की शादी 10 साल पहले दिलीप से हुई थी। रानी के बेटी अनन्या (12) व बेटा लक्की (07) है। सोमवार को सूचना मिली कि रानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गोंडा समाचार : चिकन पाक्स का प्रकोप
कर्नलगंज के सकरौरा पूर्वी मोहल्ले में चिकन पॉक्स का प्रकोप बढ़ रहा है। सियाराम व अनिल जायसवाल के परिवार में छह लोग पीड़ित हैं। अनिल ने बताया कि सियाराम की बहू रोशनी (30), दीपक (22), राज (23) तथा उनके परिवार में मोहित (18), शोभित (16), नीलम (18) के शरीर में छाले पड़ गए हैं। बुखार लगातार बना रहता है। परिवार में अन्य लोगों को भी बुखार है। उनका कहना है कि एक दिन बुलाने पर डॉक्टर आए थे और दवा लिखकर चले गए। अधीक्षक डॉ. अनुज का कहना है कि यह वायरल से हो है। मौके पर मेडिकल टीम भेजी जाएगी।

यह भी पढें: अलविदा, कोटमराजू विक्रम राव!

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular