भंडारे में उमड़े जनसैलाब से गुंजायमान हुआ स्कूल परिसर
हनुमत भक्ति में लीन श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना स्कूल
संवाददाता
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार को ‘हनुमत भक्ति’ की पराकाष्ठा देखने को मिली, जब सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल में आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ज्येष्ठ के इस पहले बड़े मंगल पर बजरंग बली की विशेष आराधना, पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूरज सिंह ने श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भोग अर्पण कर भंडारे का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे ‘हनुमत भक्ति’ का सौभाग्य बताते हुए कहा कि बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान की उपासना जीवन के संकटों को हरने वाली मानी जाती है।
सूरज सिंह के अनुसार, हनुमत आराधना आत्मिक बल और सामाजिक एकता का प्रतीक है। हनुमत भक्ति का यह आयोजन पूरे श्रद्धा भाव और भक्ति रस के साथ संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान बजरंग बली की आरती, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और प्रसाद वितरण की दिव्यता ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर : मोदी की पाक को कठोर चेतावनी
बड़ा मंगल, जिसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है, विशेष रूप से उत्तर भारत के अवध क्षेत्र में हनुमान भक्तों के लिए आस्था का पर्व माना जाता है। यह ज्येष्ठ मास में आने वाले हर मंगलवार को मनाया जाता है। इस दिन लोग हनुमान मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं और जगह-जगह भंडारे आयोजित किए जाते हैं। सुवंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल में भी इसी परंपरा को जीवंत किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे भी उपस्थित रहे और उन्होंने भक्तों को ‘हनुमत भक्ति’ की स्मृति में भगवान के नाम वाला अंगवस्त्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि बड़ा मंगल केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और समरसता का पर्व है, जो सेवा और परोपकार की भावना को मजबूत करता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने इसे विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बच्चों में सेवा, श्रद्धा और धर्म के प्रति आदर की भावना उत्पन्न होती है।
भंडारे के आयोजन में विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही। आयोजन में शिव संपत सिंह, देवेन्द्र सिंह, जेपी श्रीवास्तव, बिक्कू, ऋषिकेश पाठक, डॉ. अमित गुप्ता और विशाल गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने भी भंडारे में भागीदारी कर ‘हनुमत भक्ति’ का लाभ लिया। पूरे आयोजन के दौरान ‘हनुमत भक्ति’ की गूंज और हनुमान चालीसा की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं का उत्साह इतना अधिक था कि स्कूल परिसर छोटा पड़ गया।
यह भी पढें: अलविदा, कोटमराजू विक्रम राव!
हनुमत भक्ति की ऐसी दिव्यता और भव्यता विरले ही देखने को मिलती है। श्रद्धालुओं ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक, बल्कि सामाजिक रूप से भी प्रेरणादायक रहा। आयोजकों ने बताया कि आगामी मंगलों पर भी इसी प्रकार के आयोजनों की योजना बनाई जा रही है।

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।