भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने नगर में किया चक्रमण
पुलिस गश्त के दौरान ड्रोन कैमरे से लोगों के घरों की छतों पर की जा रही है निगरानी
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। बकरीद पर्व को लेकर गोंडा में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इसी क्रम में गोंडा पुलिस गश्त के तहत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
गोंडा पुलिस गश्त के दौरान एसपी ने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और दुकानदारों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे और किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे पुलिस को सूचित करे।
गश्त के दौरान एसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सतर्क रहें, निरंतर गश्त करें और अपने क्षेत्रों में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि गोंडा पुलिस गश्त के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है।

कुर्बानी खुले में नहीं, नमाज़ सिर्फ निर्धारित स्थलों पर
पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा कि खुले स्थानों पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी। यह केवल चिन्हित एवं स्वीकृत स्थलों पर ही होगी। इसी प्रकार सार्वजनिक सड़कों या रास्तों पर नमाज़ पढ़ने की अनुमति नहीं होगी। मस्जिदों अथवा अधिकृत ईदगाहों में ही नमाज़ अदा की जाएगी। गोंडा पुलिस गश्त के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई अव्यवस्था न हो। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए QRT, PRV, CCTV निगरानी तथा अन्य सुरक्षा संसाधनों को सक्रिय रखा गया है।
यह भी पढ़ें: गोंडा : 7 मुख्य आरक्षी बने उपनिरीक्षक
सोशल मीडिया पर बारीकी से निगाह
एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर की विशेष टीम ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सभी प्लेटफार्म की 24 घंटे निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि गोंडा पुलिस गश्त का उद्देश्य सिर्फ सड़कों पर मौजूद रहना नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर सजग रहकर नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना है।
एसपी विनीत जायसवाल ने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के बहाने यदि कोई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस प्रशासन उसे किसी भी सूरत में बख्शेगा नहीं। गोंडा पुलिस गश्त की निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं और पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बकरीद पर्व पर गोंडा पुलिस गश्त की सक्रियता ने यह साबित कर दिया है कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को तत्काल कुचला जाएगा। जनता से सीधे संवाद और सोशल मीडिया की निगरानी जैसे उपाय प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। गोंडा पुलिस गश्त के माध्यम से एक स्पष्ट संदेश दिया गया है। सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: 3800 महिलाओं को मिलेगा खाकी पहनने का मौका