जानकी शरण द्विवेदी
Gonda News नवाबगंज पुलिस ने शनिवार को नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोटों के साथ इसमें प्रयुक्त होने वाले कागज समेत जरूरी उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपी अयोध्या में यह फैक्ट्री चला रहे थे। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नवाबगंज कस्बे के बढ़ई पुरवा वार्ड और अयोध्या के रामघाट में स्थित कमरों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इन कमरों से नक़ली भारतीय करेंसी और बड़े पैमाने पर करेंसी बनाने वाले उपकरण बरामद हुए।
Gonda News पुलिस ने इस अवैध धंधे के मुख्य आरोपी अर्जुन गोस्वामी पुत्र मनोहर निवासी कुम्हौरा थाना कर्नलगंज को गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी विश्वनाथ सिंह पुत्र भगवती सिंह नवाबगंज के तुलसीपुर मांझा गांव का निवासी है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध नकली नोट छापने के आरोप में आठ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नकली नोट छापने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई उत्कर्ष पाण्डेय और विभव सिंह समेत सिपाहियों में सुनील यादव, रोशन सिंह, राम अवतार, अरविंद यादव, सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक यादव, विनय राय महिला आरक्षी अर्चना सिंह, नीलू सिंह के नाम शामिल हैं।
योग शिविरों से समुदाय सशक्त होगा
Gonda News आयुष विभाग ने सभी तहसीलों में योग शिविर आयोजित करने की प्रेरक योजना बनाई। डॉ. इंद्रजीत और डॉ. अमित सिंह की बैठक में मास्टर ट्रेनर आदर्श कुमार मिश्रा को शिविरों का नेतृत्व सौंपा गया। यह योजना कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अभ्यास के साथ हर ब्लॉक में एक योग ट्रेनर तैयार करने की है, ताकि नियमित शिविर चल सकें। हालांकि, योजना के लागू होने में देरी से प्रशिक्षकों और निवासियों में चिंता बढ़ रही है। विभाग का कहना है कि यह पहल समुदाय की सेहत को बढ़ावा देगी, लेकिन देरी ने उत्साह को ठंडा किया है।
समर्थ पोर्टल में देरी से प्रवेश रुका
Gonda News मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, जो गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, और श्रावस्ती को सेवा देता है, समर्थ पोर्टल के जरिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह पोर्टल स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पारदर्शी और सुगम प्रवेश सुनिश्चित करेगा। लेकिन, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बावजूद पोर्टल की शुरुआत में देरी से हड़कंप मचा है। एलबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरके पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की हरी झंडी के बाद ही आवेदन शुरू होंगे। 167 कॉलेजों को प्रभावित करने वाली इस देरी से छात्रों का भविष्य अधर में है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने आश्वासन दिया कि पोर्टल जल्द शुरू होगा।

यह भी पढें: तेज प्रताप यादव ने किया 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा
नाइट ब्लड सर्वे से फाइलेरिया पर प्रहार
Gonda News पंडरी कृपाल ब्लॉक के टिकरिया गांव में शुक्रवार रात फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष नाइट ब्लड सर्वे शिविर आयोजित हुआ। आयुष्मान आरोग्य मंदिर तुलसीपुर कोंडरी से जुड़े इस शिविर में 20 वर्ष से अधिक आयु के 68 लोगों के रक्त नमूने लिए गए। यह सर्वे रात 10 से 12 बजे के बीच किया गया, जब फाइलेरिया परजीवी रक्त में सक्रिय होते हैं। स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी ने शिविर को सफल बनाया, लेकिन फाइलेरिया जैसी स्वास्थ्य चुनौतियां अभी भी चिंता का विषय हैं।
चोरों ने व्यवसायी के घर से लाखों लूटे
Gonda News परसपुर के भौरीगंज में व्यवसायी रामू तिवारी के घर चोरों ने आठ लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। रामू ने बताया कि शुक्रवार रात वह कमरे में सो रहे थे, जबकि पत्नी और बच्चे छत पर थे। चोरों ने नकदी और गहने चुराकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गए। इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है। यह घटना गोंडा में बढ़ती चोरी की वारदातों और सुरक्षा चिंताओं को उजागर करती है।
निर्मल की तलाश में दबिश
Gonda News पूर्व पालिकाध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव और अन्य की तलाश में पुलिस ने राजा मोहल्ला में दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। मालवीय नगर की मीरा ने दुकान कब्जे की रंजिश में पति पर जानलेवा हमले के आरोप में निर्मल और उनके भाई राजेश सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि तीन बार दबिश दी गई, लेकिन घर पर ताला मिला।
मदरसा परीक्षा परिणाम घोषित
Gonda News उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने गोंडा में परीक्षा परिणाम घोषित किए। मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में 790 में से 625 और आलिम में 247 में से 222 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हालांकि, 125 मुंशी/मौलवी और 25 आलिम विद्यार्थी असफल रहे। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि कुल 1037 छात्रों में से 846 पास हुए। यह गोंडा न्यूज़ शिक्षा क्षेत्र में प्रगति को दर्शाती है, लेकिन असफल विद्यार्थियों की संख्या चिंता का विषय है।
यह भी पढें: बकरी की समझदारी देख लोग हुए हैरान!
अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
Gonda News कर्नलगंज में एसडीएम की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने शनिवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। एसडीएम हटाओ, तहसील बचाओ के नारे लगाए गए। बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामधर शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसडीएम के स्थानांतरण और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई। अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार बेतुक ने तीखा व्यंग्य किया।
सोनबरसा आश्रम में संत समागम
Gonda News पंडरी कृपाल में सोनबरसा आश्रम ज्वाला माई मंदिर में संत समागम आयोजित हुआ। देवीपाटन मंदिर के महंत योगी मिथलेश नाथ और अन्य संतों ने श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन और भंडारे में भाग लिया। आश्रम के पीठाधीश्वर छोटे बाबा ने फूलों की वर्षा से स्वागत किया। यह आयोजन जन चेतना जागृत करने के लिए था, लेकिन आध्यात्मिक जागरूकता की कमी चिंता का विषय है।
जंगली जानवर ने बच्ची को उठाया
Gonda News खरगूपुर थाना क्षेत्र के गौनरिया (तमहीपुरवा) में चार महीने की बच्ची गंगोत्री को जंगली जानवर उठा ले गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश की तो बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से 200 मीटर दूर मिला। राजकुमार ने बताया कि 22 मई की रात उनकी बहू शौचालय गई थी, तब बच्ची आंगन में थी। पुलिस, वन, और राजस्व विभाग ने जांच की। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया।
यह भी पढें:किशोरी की आत्महत्या : पुलिस पूछताछ के बाद खौफनाक कदम!
अवैध असलहे के साथ गिरफ्तारी
Gonda News नवाबगंज के सरजू घाट चौकी पुलिस ने मोहम्मद कैफ को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि चकशिवरहा गांव का यह युवक उर्स में जा रहा था, जब चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने उसे डेलीपुरवा जफरापुर मार्ग पर पकड़ा। बरामद 315 बोर तमंचा और कारतूस अपराध की नीयत को दर्शाते हैं। यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अवैध हथियारों और अपराध की चिंता को उजागर करती है।
मुख्यमंत्री आवास योजना की पात्रता जांच
Gonda News गोंडा में विकास योजनाओं की पारदर्शिता के लिए प्रशासन ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी रामलगन वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने सेहरिया कला में नाला सफाई और मुख्यमंत्री आवास योजना की जांच की। नाला सफाई संतोषजनक थी, लेकिन मनरेगा कार्यों पर साइन बोर्ड न होने से नाराजगी जताई गई। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और सचिव को तत्काल साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। यह गोंडा न्यूज़ विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही की जरूरत को रेखांकित करती है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
यह भी पढें: बकरी की समझदारी देख लोग हुए हैरान!
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।