जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। Gonda News जनपद में नकली, महंगी और अनाधिकृत औषधियों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो की अगुवाई में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। मनकापुर, मसकनवा और बभनान रोड क्षेत्र के चार मेडिकल स्टोरों सहित धानेपुर, मोतीगंज और भरतगंज में भी औचक निरीक्षण किया गया।
सोमवार को गुड्डू मेडिकल स्टोर, फिजा मेडिकल स्टोर, प्रांजल फार्मा, सुनील मेडिकल स्टोर, विशेन मेडिकल हॉल, अरविंद मेडिकल स्टोर, अश्विनी मेडिकल स्टोर और इंद्रावती मेडिकल्स समेत कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान एमआरपी से अधिक मूल्य पर बिक्री, गुणवत्ता में कमी और नारकोटिक औषधियों की अनधिकृत बिक्री जैसे गंभीर मामले सामने आए।
खामियों को लेकर सभी संबंधित मेडिकल स्टोरों को सुधार हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही देवीपाटन मंडल के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान औषधियों के 9 नमूने रेंडम आधार पर संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ऐसे निरीक्षण और सैंपलिंग लगातार जारी रहेंगे ताकि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकें।
Gonda News : आज से ब्लॉकों में लगेगा रोजगार शिविर
जनपद के सभी विकास खंडों में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वावधान में तिथिवार रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी ने दी। कमांडेंट एम.आर. जायसवाल ने बताया कि एसआईएस इंडिया एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो भारत सहित विदेशों में भी सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है। इन शिविरों में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढें: मंत्री विजय शाह केस : SC ने बनाई SIT, माफी नामंजूर
Gonda News प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर अलग-अलग तिथियों में शिविर का आयोजन होगा। वजीरगंज (20-21 मई), तरबगंज (22-23 मई), रूपईडीह (24-26 मई), परसपुर (27-28 मई), पंडरी कृपाल व बेलसर (29-30 मई), नवाबगंज व बभनजोत (2-3 जून), कटरा बाजार व मनकापुर (4-5 जून), झंझरी व इटियाथोक (6-7 जून), कर्नलगंज व हलधरमऊ (9-10 जून), मुजेहना व छपिया (11-12 जून) में यह शिविर आयोजित होंगे।
कमांडेंट जयसवाल के अनुसार, सुरक्षा सैनिक के लिए लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी, आयु 19-40 वर्ष, वजन 56-90 किलो और न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल पास रखी गई है। सुपरवाइजर पद के लिए इंटर या स्नातक पास, लंबाई 170 सेमी और आयु 19-40 वर्ष आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 350 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क के बाद जौनपुर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उनकी नियुक्ति स्थायी रूप से सुरक्षा सेवाओं में की जाएगी। चयनित कर्मियों को पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन और बीमा जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Gonda News : हड़ताल अब 9 जुलाई को, 20 मई को विरोध दिवस
Gonda News कर्मचारियों और मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर प्रस्तावित अखिल भारतीय हड़ताल की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब यह हड़ताल 9 जुलाई 2025 को होगी। पहले यह हड़ताल 20 मई को प्रस्तावित थी। हड़ताल स्थगित होने के बावजूद 20 मई को जिला प्रशासन गोंडा के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर विरोध दिवस मनाया जाएगा। कर्मचारी संगठनों ने सभी साथियों से सुबह 10ः30 बजे पंचायत टिन शेड कचहरी गोंडा में एकत्र होने का आह्वान किया है।
यह विरोध दिवस विभिन्न संघों के बैनर तले होगा, जिनमें राज्य कर्मचारी महासंघ, सीआईटीयू, आंगनवाड़ी यूनियन, बिजली कर्मचारी संघ, स्वायत्त शासन, यूपीएमएसआरए, आशा कर्मचारी यूनियन और रेलवे ठेका मजदूर यूनियन शामिल हैं। संयोजन में सत्य नारायण त्रिपाठी, कौशलेंद्र पांडेय, मीनाक्षी खरे, रामकृपाल यादव, संतोषी देवी, सुरेश कन्नौजिया और अन्य नेता प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढें: समलैंगिक को प्रेमानंद महाराज का चौंकाने वाला जवाब
Gonda News : हथियार निर्माण के आरोपी को सजा व जुर्माना
ऑपरेशन कंविक्शन के अंतर्गत प्रभावी पुलिस पैरवी और अभियोजन कार्यवाही के चलते अवैध असलहा निर्माण के आरोपी विजेन्द्र पाल सिंह को स्थानीय न्यायालय ने पांच वर्ष के सश्रम कारावास एवं 15 हजार के आर्थिक दण्ड से दण्डित किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 21 दिसम्बर 2020 को नवाबगंज थाने के उप निरीक्षक हरिद्वार तिवारी ने गश्त के दौरान विजेन्द्र पाल को गिरफ्तार किया था। उसके पास से अर्धनिर्मित तमंचा और अवैध शस्त्र निर्माण उपकरण बरामद हुए थे। तत्कालीन विवेचक रामप्रकाश यादव द्वारा साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी के विरुद्ध 25 फरवरी 2021 को न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।
Gonda News थाना नवाबगंज पुलिस, मॉनिटरिंग सेल प्रभारी प्रदीप कुमार शुक्ला, विशेष लोक अभियोजक अमित पाठक, कोर्ट मोहर्रिर शिवपाल सिंह और पैरोकार अरुण कुमार गोड़ की संयुक्त प्रभावी कार्यवाही से आरोपी को दोषसिद्ध किया गया। पीठासीन अधिकारी एडीजे राजेश कुमार (तृतीय) ने विजेन्द्र पाल सिंह पुत्र जैसिंह निवासी बरी प्रसिद्धपुर थाना गठिया रंगीन जनपद शाहजहाँपुर को पांच वर्ष के सश्रम कारावास एवं 15 हजार के आर्थिक दण्ड से दण्डित किया।
Gonda News : इंडियन बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बालपुर स्थित इंडियन बैंक में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बैंककर्मियों ने सूझबूझ से अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाई। कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सर्वर बंद होने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं। ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
यह भी पढें: छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव

Gonda News : चोरी का आरोपी गया जेल
जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के कटुवानाला में दो माह पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी आरिफ पुत्र अकरम खान को गिरफ्तार कर लिया। उसे चोरी के सामान के साथ न्यायालय भेजा गया। इस कार्रवाई में दुबहा बाजार चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह व कांस्टेबल इंद्र कुमार यादव, नीरज सिंह शामिल रहे।
Gonda News : मंदिर में पेयजल व्यवस्था की मांग
जिले के कटरा बाजार के पूरे बदल तिवारी पुरवा स्थित काली माता मंदिर में पेयजल की मांग उठी। मंदिर समिति के महासचिव सुधांशु मिश्र ने सीडीओ को पत्र देकर पेयजल और सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों भक्त दर्शन को आते हैं।
Gonda News : पुरानी रंजिश में खिलाया जहर
कौड़िया थाना क्षेत्र में बब्लू उर्फ श्याम सिंह (39) की जहर देकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि चार लोगों ने उसे जबरन जहर पिलाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर सभी आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
Gonda News : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला गिरफ्तार
तरबगंज थाना क्षेत्र की डिडिसिया डीहा की 17 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में राजू नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला अपराधों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस गिरफ्तारी में कांस्टेबल नरेंद्र सिंह व महिला आरक्षी शिवानी सिंह शामिल रहीं।
यह भी पढें: UP : ढ़ाई लाख का इनामी शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढे़र

Gonda News : शांति भंग की आशंका में नौ पाबंद
वजीरगंज पुलिस ने शांति भंग की आशंका में नौ लोगों को पाबंद कर उपजिलाधिकारी न्यायालय तरबगंज भेजा। इनमें रामभवन यादव, राधेश्याम यादव, आदर्श सिंह, कमिश्नर सिंह, कप्तान सिंह, रामपाल सिंह, त्रिवेणी सिंह, सुबेदार सिंह और वेद प्रकाश सिंह शामिल हैं। कार्रवाई में महिला आरक्षी विमला गौतम और सोनम सिंह भी रहीं।
Gonda News : सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत
नवाबगंज के विजय तिवारी की स्विफ्ट कार को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय को लखनऊ रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वे बेटे की शादी से लौट रहे थे। सोमवार को अयोध्या में अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर शोक जताया।
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।