असगर गोंडवी फाउंडेशन की पहल से ग़ैर तरही शेअरी नशिस्त का आयोजन
कल्बे आबिद ‘मोजिस’
गोंडा (उप्र)। ग़ैर तरही शेअरी नशिस्त का 26वां आयोजन असगर गोंडवी फाउंडेशन के बैनर तले गोंडा के आई एम टावर, फैज़ाबाद रोड पर सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस ग़ैर तरही शेअरी नशिस्त में शायरी की गूंज, हुस्न-ए-तक़रीर और अदब की गर्मजोशी ने तमाम श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर नज़ीर गोंडवी ने की और संचालन का जिम्मा हास्य व्यंग्य के चर्चित कवि शौहर गोंडवी ने निभाया। नशिस्त के संरक्षक नजमी कमाल, मुख्य अतिथि अकील सिद्दीकी (मीडिया हेड, स्वराज एक्सप्रेस लखनऊ) और विशिष्ट अतिथि समाजसेवक ताबिश खान ज़ैद थे।
ग़ैर तरही शेअरी नशिस्त की शुरुआत मुहम्मद नूरैन मीनाई और आमिल गोंडवी की नात-ए-पाक से हुई। इसके बाद एक के बाद एक शायरों ने दिल को छू लेने वाले कलाम प्रस्तुत किए।
नज़ीर गोंडवी ने कहा –
समंदर खुद ही प्यासा हो रहा है। बुझाए क्या हमारी तिश्नगी को।
जमील आज़मी ने फसानों की गहराई को यूं बयां किया –
वक्त मिल रहा सुनाने को। तूल देता रहा फ़साने को।
मुजीब सिद्दीकी ने फख्र ए हिंदुस्तान पर अपनी बात रखी –
हमीद, अशफाक और ब्रिगेडियर उस्मान होते हैं। यह हम हैं जो हमेशा फख्र ए हिंदुस्तान होते हैं।
यह भी पढें: मंत्री विजय शाह केस : SC ने बनाई SIT, माफी नामंजूर
डॉ. असलम हाशमी की आवाज़ में दर्द था –
शेअर कहने की तमन्ना तो बहुत है दिल में। क्या करूं अपना जब अंदाज़े सुखन ज़ख्मी है।
उवैसुल क़ादरी ने शांति का संदेश दिया –
जो नफरत मुल्क में फैला रहे हैं उसको वह जानें। मेरे नज़दीक तो बस अमन का पैग़ाम बेहतर है।
अज़्म गोंडवी की पंक्तियाँ सामयिक थीं –
उसी के हाथ में पत्थर है आज नफरत का। कि जिसने पेश किया था मुझे गुलाब इक दिन।
नजमी गोंडवी ने रिश्तों की पीड़ा उकेरी –
रिश्ते नाते सब छूटे। जिस दिन से हो तुम रूठे।
यह भी पढें: UP : नौकरी के नाम नंगा डांस को मजबूर थीं लड़कियां
अफसर गोंडवी ने तीरे नज़र का बोझ दर्शाया –
घटता नहीं कभी मेरे दर्द ए जिगर का बोझ। मजरूह करता रहता है तीरे नज़र का बोझ।
आमिल गोंडवी की रचना सूफियाना अंदाज़ में थी –
अकीदत से जो रगड़ो एड़ियां तुम। तुम्हें सेहराओं में ज़म ज़म मिलेगा।
अभिषेक गोंडवी ने मलाल को शब्द दिए –
कितना मलाल होता है इस दिल से पूछिए। मुंह फेर ले जब अपना कोई बेरुख़ी के साथ।
कौसर सलमानी ने वाहवाही के नशे को यथार्थ में ढाला –
यह शायरी मेरे जब से दिले तबाह में है। दो बोतलों का नशा सिर्फ वाह वाह में है।
यह भी पढें: यूपी पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस
अलहाज गोंडवी की शायरी में इश्क का तड़प था –
कुछ नहीं मुझको अब बाखुदा याद है। बस तेरी क़ातिलाना अदा याद है।
इस ग़ैर तरही शेअरी नशिस्त में कई अन्य शायरों ने भी समां बांधा। सूफी शब्बीर अहमद, रशीद अहमद माचिस, शौहर गोंडवी, अफसर हुसैन, यासीन राजू, मुशीर मयकश, गुड्डू गोंडवी, जमशेद वारसी और अंजुम वारसी ने मंच को बेमिसाल रंग दिया।
ग़ैर तरही शेअरी नशिस्त में जिन गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, उनमें शबाहत हुसैन, जुनैद मीनाई, अशोक पाण्डेय, एज़ाज़, डॉ अज़हर खान, दिलीप मिश्रा, मोहम्मद अख़्तर, मेराजुद्दीन बुखारी, नवीन श्रीवास्तव, समीर खान, जन्मेजय वर्मा प्रमुख थे।
असगर गोंडवी फाउंडेशन की यह ग़ैर तरही शेअरी नशिस्त न सिर्फ साहित्यिक समर्पण का प्रतीक बनी, बल्कि इसने शायरी की ताक़त को नए अर्थ दिए। कठिन दौर में भी गोंडा जैसे शहर में ऐसी अदबी रौनक उम्मीदें जगाती है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।