Gonda News: 21वें दिन भी जारी रहा वकीलों का आन्दोलन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। तहसीलों में मुंसिफ न्यायालय व ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में चल रहा अधिवक्ताओं का आन्दोलन गुरुवार को इक्कीसवें दिन भी जारी रहा। जिला बार व सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष द्वय दीनानाथ त्रिपाठी व राजेश कुमार मिश्र एवं महामंत्री द्वय मनोज कुमार सिंह व अनुज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को सिविल कोर्ट परिसर में प्रदर्शन करते हुए गेट संख्या दो पर धरना दिया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने सम्बोधन में आरोप लगाया कि यदि ग्राम न्यायालय के नाम पर तीनों तहसीलां पर मुंसिफ न्यायालय कायम की जाती है तो न तो न्यायालय की गरिमा बचेगी और न ही पीठासीन अधिकारी ही सुरक्षित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : पत्रकार की हत्या में 14 को उम्रकैद

आज के धरना-प्रदर्शन के दौरान सिविल न्यायालय के गेट संख्या दो पर उत्साहित अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के पूर्व आन्दोलन के लिए अधिवक्ताओं की गठित कमेटी ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि तहसील मनकापुर में स्थापित किया गया ग्राम न्यायालय अधिनियम के विरूद्ध है तथा विधि आयोग की मंशा से पूर्णरूपेण परे है। वहां ग्राम न्यायालय की स्थापना से जहां गरीबां को न्याय से वंचित होना पड़ेगा, वहीं गरीब मजलूम की जमीर-जमीन पर डाका डालने मे सफल होते नजर आएंगे। फिल्मी दुनिया की न्याय व्यवस्था बनकर रह जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से देश आजाद होने के बाद बने कानून प्रक्रिया के तहत संरपच को बहुत ही अधिकार दिये गये थे, परन्तु उनके दुरुपयोग से उसमें संशोधन कर न्याय व्यावस्था की वर्तमान स्थिति तैयार हुई है, लेकिन वर्तमान सरकार अपनी सुविधा के लिए इस न्याय व्यवस्था को अपंग करने में लग गयी है। सभा का संचालन संयुक्त रूप से अनुज कुमार श्रीवास्तव व मनोज कुमार सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया।

यह भी पढ़ें : बार एसोसिएशन का चुनाव 24 को, इन नियमों का पालन होगा जरूरी

धरना-प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित दोनों बार के सैकड़ों अधिवक्ताओ में जयदिनेश शुक्ल, उपेन्द्र मिश्र, माधव राज मिश्र, सुरेश प्रसाद पाठक, बिन्देश्वरी प्रसाद दूबे, राम बुझारत द्विवेदी, आलोक पाण्डेय, जमील खां, अनिल सिंह, अशोक तिवारी, विजय प्रकाश त्रिपाठी, कौशल किशोर पाण्डेय, रमेश कुमार दूबे, अनुपम शुक्ल, इन्द्रमणि शुक्ल, राजकुमार चतुर्वेदी, गिरवर चतुर्वेदी, रजनीश पाण्डेय, रामू प्रसाद, सन्तोष कुमार ओझा, विश्वनाथ सिंह, भगौती प्रसाद पाण्डेय, भगौती प्रसाद मिश्र, राघवेंद्र सिंह, प्रभात शुक्ल, उत्कर्ष त्रिपाठी, राहुल, राजीव कुमार, अजय तिवारी, जगन्नाथ शुक्ल, अजेय विक्रम सिंह, रवि प्रकाश पाण्डेय, गौरी शंकर चतुर्वेदी, रीतेश यादव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव, इक़बाल बहादुर श्रीवास्तव, अविनाश पाण्डेय, परशुराम मौर्य, नन्दकुमार शुक्ल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : साड़ी पहनने के कारण रेस्तरां में नहीं मिला महिला को प्रवेश

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!