Gonda News: गरीब कल्याण मेले में जमा करें आवेदन, जल्द मिलेगी मंजूरी

संवाददाता

गोण्डा। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि आगामी 25 सितम्बर को जनपद के समस्त ब्लाकों पर आयोजित हो रहे गरीब कल्याण मेले में विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) अन्तर्गत पात्रता वाले लोग विकास खंड मुख्यालयों पर आकर महिला कल्याण विभाग के स्टाल में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्हांने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन हेतु फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा मोबाइल नम्बर आवश्यक होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत माता-पिता अथवा अभिभावक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जन्म या टीकाकरण अथवा शिक्षारत का प्रमाण पत्र, फोटो व मोबाइल नम्बर, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक का आधार कार्ड, मृतक का कोविड रिपोर्ट, आवेदक का बैंक पासबुक, आवेदक का आय प्रमाण पत्र, आवेदक-बच्चे का संयुक्त फोटो, आवेदक आधार कार्ड, बच्चे का आधार कार्ड, शिक्षारत है, तो स्कूल प्रमाण पत्र जमा करना होगा तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में ‘मृतक का कोविड रिपोर्ट’ रिपोर्ट नहीं देना होगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जिस लाभार्थी द्वारा आनलाइन के पश्चात आवेदन जमा किया जायेगा, उनका वहीं पर कार्यवाही में लेते हुए स्वीकृति प्रदान करा दी जायेगी। उन्हांने अपील किया कि मेले में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठायें।

यह भी पढ़ें : आनंद गिरि ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जेल में मांगी सुरक्षा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!