Gonda News : सवारियों से भरी रोडवेज बस पलटी, कई जख्मी

संवाददाता

गोंडा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर रविवार को दोपहर बाद एक कार से टकराकर रोडवेज की बस सड़क के किनारे खांई में पलट गई। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, किन्तु करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सीओ कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि भंभुआ पुलिस चौकी के निकट आज दोपहर बाद एक कार से टकराकर बाराबंकी डिपो की बस खांई में गिर गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी को बस से बाहर निकाला तथा सभी चोटहिलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। करीब दो दर्जन यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि टूट-फूट की संभावना वाले करीब आधा दर्जन लोगों को एक्सरे कराने के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि बस बलरामपुर से लखनऊ जा रही थी। कार में सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों को भी चोटें आयी है।

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। यह दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की करीब एक तिहाई आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!