Gonda News : शातिर चोर गैंग की 04 महिलाएं गिरफ्तार, 52 हजार बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने शातिर महिलाओं के एक अन्तर जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 52 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। इनकी गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पिछले दिनों हुई दो बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों शबनम परवीन पुत्री अब्दुल रशीद निवासी पटेल नगर थाना कोतवाली नगर का पर्स रोडवेज बस स्टॉप पर बस में चढ़ते समय किसी ने निकाल लिया था, जिसमें दो लाख 50 हजार रुपये थे। इसी प्रकार बीते 14 मई 2022 को भी पुष्पा सिंह पत्नी जय प्रकाश सिंह निवासी आजाद नगर कालोनी थाना कोतवाली नगर का पर्स भी दुःखहरन नाथ मंदिर के पास गायब कर दिया गया था, जिसमें 35000 रुपये थे। इन अपराधों के सम्बंध में स्थानीय थाने पर अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। थाना कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी की टीम ने सुरागरसी-पतारसी के माध्यम से दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अन्तर जनपदीय शातिर महिला गैंग के 04 सदस्यों प्रीति देवी पत्नी हरिश्चन्द्र निवासी गोपलापुर, शीला देवी पत्नी बबलू हरिजन निवासी गोपलापुर, सोनी देवी पत्नी बृजेश हरिजन निवासी रतन पुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर तथा पूसा देवी पत्नी कोहिनूर निवासी कांशीराम कालोनी के पास बगहिया चौराहा थाना खलीलाबाद जिला संतकबीर नगर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं के साथ एक किशोर अपचारी भी पकड़ा गया है। उसे भी बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। उनकी निशानदेही पर 52 हजार रुपए नकद की बरामदगी की गयी। एएसपी ने बताया कि महिलाओं ने पूछताछ में कई अन्य जिलों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि महिलाओं का यह संगठित गिरोह जनपद गोण्डा व आसपास के जनपदों में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व मंदिर आदि भीड़भाड वाले स्थानों पर बहुत ही चालाकी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इनके पास बहुत छोटे बच्चे व किशोर होने के कारण जल्दी इन पर कोई संदेह नहीं करता था। उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करके जेल रवाना किया गया।

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। यह दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की करीब एक तिहाई आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!