Gonda News : वित्त विहीन शिक्षकों ने मांगा 15 हजार मानदेय

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

संवाददाता

गोण्डा। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले जिले के वित्तविहीन शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष रमेश मिश्र के अगुवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपकर 15 हजार मानदेय दिलाने की मांग किया। शिक्षकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान छह माह से विद्यालय बन्द चल रहे है, जिसके कारण बच्चे फीस नही दे पा रहे हैं। फीस न जमा होने के कारण वित्त विहीन शिक्षकों को छह माह से वेतन नही मिला है। स्कूल के प्रबंधक अपने शिक्षकों को स्कूल आने से मना कर रहे है, जिससे प्रदेश की शिक्षा में 80 प्रतिशत भागीदारी करने वाले वित्त विहीन शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। इसलिए गुरुवार को संगठन के मंडल अध्यक्ष दिनेश मिश्र के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से शिक्षकों को आपदा के घड़ी में कम से कम 15 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिलाने की मांग की गई। इस दौरान अजय सिंह अज्जू, सत्यव्रत सिंह, सुनील शुक्ल, सुशील तिवारी, दिनेश प्रकाश मिश्र, भोला नाथ मिश्र, बाबू लाल तिवारी, सुधीर शुक्ल, अनिल उपाध्याय, दुर्गेश गुप्ता, रमाशंकर सिंह, एलपी मिश्र सहित अन्य जिले शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!