Gonda News: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने पर खुशी से झूमे मेधावी

संवाददाता

गोण्डा। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के घोषित परिणाम में गोण्डा सिटी मांटेसरी इंटर कालेज का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा साक्षी जायसवाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। साक्षी के इस सफलता पर साक्षी की मां श्रीमती सुनीता देवी जायसवाल, पिता राजेश कुमार जायसवाल व साक्षी की दादी मां साधुरी देवी, बड़ी बहन मानसी जायसवाल ने साक्षी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साक्षी ने इस सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने माता-पिता, अभिभावकों व गुरुजनों को दिया। साक्षी ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि मैं भविष्य एक अच्छा डाक्टर बनकर अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन करना चाहती हूं। हाईस्कूल परीक्षा में अनुराधा श्रीवास्तव, सोनाली श्रीवास्तव, भूमि शुक्ला, स्वाती तिवारी, श्रुति मिश्रा, खुशी मिश्रा आदि छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करते हुये परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रज्ञा श्रीवास्तव, अंकिता मिश्रा, शिवाकांत शुक्ला, मनीष तिवारी, मानस पाठक, नेहा शुक्ला, श्वेता शुक्ला, स्मृति श्रीवास्तव, अरूणेश शुक्ला, प्रमिला सोनकर, श्रद्धा मिश्रा, साक्षी श्रीवास्तव आदि छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल करते हुये परीक्षा उत्तीर्ण की। गोण्डा सिटी मांटेसरी इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शत-प्रतिशत परिणाम को देखते हुये विद्यालय के प्रबंधक शाश्वत जोशी, कार्यक्रम संयोजक माया शंकर जोशी, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद पाठक, परीक्षा प्रमुख सुनीत श्रीवास्तव, अध्यापक एमएन शुक्ला, एसएन चतुर्वेदी, डीबी सिंह, राहुल चतुर्वेदी, सुधा शुक्ला, हरीश शुक्ला, राहुल चौधरी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश माथुर, सुधीर तिवारी, अनिल सिंह व विद्यालय परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!