Gonda News: पद्म उपाधियों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

संवाददाता

गोण्डा। अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह ने बताया है कि विगत वर्षों की भांति आगामी गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी , 2022 को पद्म विभूषण , पद्म भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियां भारत सरकार द्वारा दी जानी है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है जिसके फलस्वरूप संबंधित महानुभाव/महानुभावों के बारे में संस्तुतियां राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन भारत सरकार को भेजी जानी है। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिए संस्तुतियां मांगी गई हैं। ऐसे महानुभाव महानुभावों के व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में साइटेशन दो प्रतियो में निर्धारित प्रपत्र में वांछित सूचना के साथ आगामी 10 अगस्त 2021 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। अपर जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से अपेक्षा की है कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के उपरान्त पात्र महानुभावों के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर उन्हें शीघ्र उपलब्ध करा दें, ताकि समयान्तर्गत शासन को अवगत कराया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास भवन से प्राप्त की जा सकती है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!