Gonda News: आयुक्त करेंगे विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने शासन द्वारा प्रदेश में संचालित सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अनुश्रवण हेतु विभागवार समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है। उनके द्वारा आगामी दिनांक 27 जुलाई को सायं चार बजे से आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग कल्याण, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। आयुक्त द्वारा आगामी 26 जुलाई को पूर्वाहन 11 से दो बजे तक भवन निर्माण से संबंधित कार्यदाई विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। आयुक्त ने समस्त सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियों एवं सम्बन्धित कार्यदायी विभागों को निर्देशित किया है कि वे शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व निर्माण कार्यो की विभागवार समीक्षा बैठक के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित प्रारूपों पर मण्डल की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट बैठक से 01 दिन पूर्व उनके कार्यालय को ई-मेल हार्डकापी के माध्यम से उपलब्ध करायें तथा समीक्षा बैठक के दिन अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में समय से स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!