Gonda News : जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने शुरू किया सहयोग आन्दोलन

48 घण्टे तक लगातार रहेंगे कार्य स्थल पर उपस्थित, करेंगे शिकायतों का निस्तारण

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा गोण्डा ने केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के हो रहे निजीकरण एवं महत्वपूर्ण संवर्गीय मागों को लेकर मंगलवार को सहयोग आन्दोलन शुरू कर प्रबन्धन/प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। संगठन के निर्णय के क्रम में सभी अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता आज सुबह 10 बजे से 48 घण्टे तक लगातार अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व सम्मानित उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए संगठन के मण्डल सचिव इं. रामा जी ने बताया कि सभी अभियंता विभिन्न विभागीय पोटलों जैसे झटपट, 1912, निवेश मित्र आदि पर लम्बित शिकायतों का निस्तारण करवा रहे हैं। साथ ही विभिन्न माध्यमों जैसे मुख्यमंत्री पोर्टल, उर्जा मंत्री पोर्टल आईजीआरएस, ट्विटर, सोशल मीडिया इत्यादि से प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज विद्युत उपकेन्द्र मनकापुर ग्रामीण पर तैनात अवर अभियन्ता बृजनन्दन यादव द्वारा उपकेन्द्र पर 13 शिकायतों, बड़गांव उपकेन्द्र पर तैनात आरएस वर्मा द्वारा 19 शिकायतों का निराकरण कराया गया। इसी प्रकार अन्य सभी अवर अभियन्ताओं व प्रोन्नत अभियन्ताओं ने भी कार्यस्थल पर उपस्थित रहते हुए न केवल अपने तकनीकी दायित्वों का निर्वहन किया, अपितु शिकायतों का निस्तारण भी कराया। इस दौरान न्यूनतम उपलब्ध संशाधनों के बावजूद तकनीकी कार्य कौशल से बेहतर व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति कर उत्कृष्ट उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित कर प्रबन्धन/प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। सहयोग सत्याग्रह कार्यक्रम में पीके वर्मा (उपखण्ड अधिकारी धानेपुर), अनूप श्रीवास्तव (उपखण्ड अधिकारी बड़गांव), अजय कुमार, पवन कुमार, अमित पटेल, अनय साहनी, केडी वर्मा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!