Etawa News : अन्ना मवेशियों के हमले में किसान की मौत

देवेश शर्मा

इटावा। जिले के बलरई थाने के बहादुर पुर गांव में मंगलवार की सुबह खेत पर बाजरा की फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान पर अन्ना मवेशियों के झुंड ने हमला बोल दिया। जब तक लोग बचाने दौड़े किसान को मवेशियों ने बेदम कर दिया और फिर मौत हो गई। बहादुरपुर के रहने वाले श्यामबिहारी मंगलवार की सुबह 6 बजे अपने खेत पर बाजरा की फसल की रखवाली को गए थे, तभी उनके खेत पर अन्ना मवेशियों का एक झुंड घुस गया। श्याम बिहारी लाठी लेकर मवेशियों को खेत से भगाने लगे और झुंड के बीच फंस गए। इस बीच एक मवेशी ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए, भागते-भागते मवेशियों ने उन्हें रौंद दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े और मवेशियों को खदेड़ा। घायल किसान को सीएचसी ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!