Gonda News: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को सिखाया आपदा प्रबंधन का गुर

संवाददाता

गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देश पर बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिला अस्पताल में आपदा न्यूनीकरण के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों को भूकंप और आग आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव द्वारा अस्पताल के अधिकारियों-कर्मचारियों को आपदा प्रबन्धन के तहत भूकंप, कोविड महामारी से बचाव, शहरी बाढ़, अस्पताल आपदा योजना, अहेतुक सहायता, आदि के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में फायर अधिकारी के द्ववारा आग लगने पर क्या करें, क्या न करें- के बारे में बताया गया साथ ही मॉकड्रिल भी करके आग लगने की घटना का नाटकीय माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ ने कहा कि आपदाओं के दौरान राहत कार्य बेहतर तरीके से कराने के लिए ठोस पहल की जा रही है। इसी क्रम में जि अस्पताल के कार्मिकों भीं को पूरी तरह से दक्ष बनाया जा रहा है, ताकि आपदा के दौरान ये अस्पताल के अहिधकारी-कर्मचारी बिना डर-भय के प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि आपदाएं कभी भी आ सकती हैं, जिनके आने पर बड़े पैमाने पर जन धन की हानि हो जाती है। कोई भी प्रकोप जो व्यापक स्तर पर जन धन की हानि करते हुए समुदाय को प्रभावित करता है, वही आपदा की श्रेणी में आता है। आपदा को एकदम से रोका तो नहीं जा सकता मगर सतर्कता बरते जाने पर उससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आपदा से जनसामान्य को बचाने के लिए आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा. घनश्याम सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी, प्रबन्धम जिला अस्पताल तथा अन्य अधिकारी, चिकित्सक व अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : कोटे की दुकानों को लेकर अधिकारियों को आयुक्त का नया निर्देश

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!