Gonda News : कोविड की निगेटिव रिपोर्ट वालों की होगी टीबी की जांच

‘सारी’ व ‘आईएलआई’ के तहत चिन्हित निगेटिव रिपोर्ट वालों की बनेगी सूची

टीबी जांच के लिए गोण्डा जिले में 625 कोरोना नेगेटिव व्यक्ति किए गए हैं चिन्हित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले में सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इलनेस (एसएआरआई) और इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के रोगी, जो कोविड-19 जांच में निगेटिव पाए गए हैं, उनकी क्षय रोग (टीबी) की जांच करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में राज्य स्तर से पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में जिक्र है कि जनपद के जिला सर्विलेंस अधिकारी (आईडीएसपी) से कोविड-19 निगेटिव एसएआरआई (सारी) और आईएलआई की सूची प्राप्त कर उनकी टीबी की जांच कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मलिक आलमगीर ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ डीएस नेगी द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कोविड-19 और क्षय रोग के कई लक्षण सामान होते हैं। प्रदेश के कोविड-19 पोर्टल के अनुसार, 31 जुलाई 2020 तक प्रदेश के सभी जिलों में चिन्हित सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इलनेस (एसएआरआई) के 38,324 और इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के 65,595 के रोगी कोविड-19 जांच में निगेटिव पाए गए हैं। इनमें कई संभावित क्षय रोगी भी हो सकते हैं, जिनकी जनपद स्तर पर टीबी की जांच कराना आवश्यक है। पत्र में कहा गया है कि सारी के निगेटिव रिपोर्ट वालों की सूची प्रत्येक सप्ताह जिला सर्विलेंस अधिकारी से लेकर ऐसे रोगियों की बलगम की सीबीनाट से क्षय रोग की जांच करायी जाए। जरूरत पड़ने पर चेस्ट एक्स-रे व अन्य जांच भी कराई जा सकती है। इसके अलावा आईएलआई के जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके घर सम्बंधित टीबी यूनिट के कर्मचारियों द्वारा भ्रमण कर वर्तमान में क्षय रोग के लक्षण (बुखार, खांसी, वजन कम होना, रात्रि में पसीना आना, कान्टेक्ट हिस्ट्री आदि) की जानकारी प्राप्त की जाए। लक्षणों/क्षय रोगी से कान्टेक्ट हिस्ट्री पाए जाने की दशा में उनके बलगम की सीबीनाट जांच व अन्य आवश्यक जांचें कराई जाए। जांच में जिनमें भी क्षय रोग की पुष्टि होती है, उनका विवरण निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत किया जाए। इस सम्बंध में जिला क्षय रोग अधिकारी का कहना है कि पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार जनपद में तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। आरएनटीसीपी के जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक सरन ने बताया कि जिला सर्विलांस अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में सारी के 515 व लारी के 110 व्यक्तियों समेत कुल 625 कोरोना नेगेटिव को चिन्हित किया गया है, जिनकी अब टीमों की मदद से टीबी की जांच की जाएगी। टीबी पॉजिटिव पाये जाने पर तत्काल उपचार शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीबी विभाग के चार-चार कर्मियों की दो टीमें बनायी गयी हैं, जो फ़ोन करके सीबीनॉट लैब मनकापुर और डीटीसी पर ऐसे रोगियों को बुलाकर जांच कराएंगी।

error: Content is protected !!