Gonda News: उपचार के बहाने करा लिया बैनामा, दो पर FIR

संवाददाता

गोण्डा। इलाज के बहाने धोखाधड़ी कर एक वृद्ध की चल अचल संपत्ति का बैनामा करा लिया गया। पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीजीपी लखनऊ को पत्र भेजा था। 22 अक्टूबर तक हड़पी गई जमीन की वापसी के साथ ही कार्रवाई न होने पर 23 अक्टूबर को डीजीपी आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
ममला सदर तहसील के शिवगढ़ गोपालपुर का है। यहां के रहने वाले 85 वर्षीय रामनरेश ने शिकायत पत्र में कहा है कि वह काफी दिनों से बीमार है। आंख से देखने तथा सुनने की क्षमता काफी कम हो गई है। उसके कोई पुत्र नहीं है। घर के पड़ोस के ही रहने वाले विशाल तथा इंद्रजीत से रामनरेश ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के लिए कहा था। इस पर दोनों व्यक्तियों ने बीते 23 सितंबर को बाइक से इलाज के लिए उसे गोंडा ले गए। पीड़ित का आरोप है कि दोनों अपने साथ चार अन्य व्यक्तियों को भी ले गए। गोण्डा में पीड़ित को अस्पताल के बजाए उप निबंधक कार्यालय ले गए जहां विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से उसकी चल अचल संपत्ति का वसीयतनामा करा लिया। तीन दिन बाद दोनों डॉक्टर के बुलाए जाने की बात कह कर उसे गोंडा ले गए। वहां 26 सितंबर को संपूर्ण चल अचल संपत्ति का बैनामा करा लिया। थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि डीजीपी के निर्देश के बाद आरोपित शिवगढ़ गोपालपुर निवासी विशाल एवं इंद्रजीत के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

error: Content is protected !!