ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियो को बनाया बंधक, किया बदसलूकी

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नयपुरवा के शेखपुरवा में बिजली का बकाया वसूलने गई टीम के साथ अभद्रता किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 की टीम ने उन्हें मुक्त कराया। विद्युत वितरण खण्ड दो के अधिशासी अभियंता रणवीर सिंह ने बताया कि एसडीओ तरबगंज सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा नवाबगंज के अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी गांव में राजस्व वसूली व कनेक्शन जांच के लिए गए थे। बिल जमा न होने के कारण दो दिन पूर्व गांव में कुछ कनेक्शन काटे गए थे। आज निरीक्षण के दौरान बिना बिल जमा कराए वे जुड़े पाए गए। टीम में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए साक्ष्य संकलन करने लगे। इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए और टीम से हाथापाई की। गांव से निकलने के मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया गया। जांच टीम ने अपने को घिरा पाकर डॉयल 112 पर कॉल किया। पुलिस टीम के मौके पर आने के बाद सभी गांव के बाहर आ पाए। अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता की तरफ से स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है।

error: Content is protected !!