Gonda News :इंडियन बैंक के नए जोनल प्रमुख ने सम्हाला पदभार

संवाददाता

गोण्डा। इंडियन बैंक के गोण्डा मंडल के जोनल मैनेजर के रूप में विजेन्द्र सिंह मलिक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह आईआरपीसी दिल्ली ब्रांच से यहां आए हैं। जोनल प्रमुख के कार्यभार ग्रहण करने पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जोनल प्रमुख ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कोविड-19 योजना के तहत जो भी पात्र काश्तकार, दुकानदार, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को बैंक द्वारा अपेक्षित सहायता प्रदान की जाएगी। उनका प्रयास होगा कि पात्र काश्तकारों व किसानों को समय से ऋण मिले। छोटे दुकानदार व उद्यमी, किसान आदि यदि किसी कारणवश बैंक का पैसा समय से नहीं लौटा पाए हैं, परंतु अब वह बैंक के एकमुश्त समझौते के तहत अपना खाता बंद कराना चाहते हैं, तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा सहूलियत प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मलिक को बैंकिंग क्षेत्र का लम्बा अनुभव है और भारत के कई प्रांतों में विभिन्न पदों पर रहकर सेवाएं दे हैं। स्वागत करने वालों में डिप्टी ज़ोनल मैनेजर अरुण श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक रविराज, विकास कुमार, संजय साहू, लीड बैंक प्रबंधक दशरथी बेहरा, शेखर श्रीवास्तव, मंडल कार्यलय के अन्य अधिकारी और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव शामिल हैं।

error: Content is protected !!