Gonda News:देश बेंचने की साजिश कर रहे अंग्रेजों के मुखबिर-मान

संवाददाता

गोण्डा। कांग्रेस पार्टी द्वारा जिले में चलाए जा रहे संगठन जन अभियान के तहत गुरुवार को विधानसभा तरबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा ढ़ोढ़ेपुर में न्याय पंचायत एवं ग्राम सभाओं के लोगों से बातचीत करके न्याय पंचायत इकाइयों का गठन सर्व सम्मति से किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी संगठन दुर्विजय सिंह मान ने कहा कि जिस तरह से गुजरात से व्यापार शुरू करके ईस्ट इंडिया कंपनी ने सैकड़ों वर्षो तक हिंदुस्तान को गुलाम बनाया और लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, ठीक उसी तरह सत्ता में बैठे अंग्रेजों के मुखबिर आज हिंदुस्तान को बेचने की साजिश कर चुके हैं। अब देश को बचाने की जिम्मेदारी इस अभियान के तहत जुड़ रहे नौजवानों व कांग्रेस जनों की है। कार्यक्रम के दौरान बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तिवारी, पूर्व जिला सचिव राम दरश पासवान ने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने माला पहनाकर उन्हें काग्रेस में शामिल कराया। पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग पार्टी के संविधान के अनुसार पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करेंगे तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने की तथा संचालन बैठक के आयोजक केटी तिवारी ने किया। इस अवसर पर मुन्ना बाबा, अशर्फी पासवान, बजरंग सिंह, सीताराम, वीरेंद्र शुक्ला, हाफिज अली, इस्लाम अली, जगन्नाथ दुबे, कृष्ण कुमार, कमल सिंह, दद्दन सिंह, आनंद, आशीष त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!